Predeep Mishra Grah Kalesh Upey in Navratri
मध्यप्रदेश: सीहोर के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा महर्षि वेदव्यास द्वारा लिखे गए हिंदू ग्रंथ शिव महापुराण में लिखे हुए कई उपाय बताते है जिनकी मदद से इंसान अपनी सभी समस्याओं का निवारण कर सकता है। (Pt. Pradeep Mishra ke Aasan Upay) इसके अलावा प्रदीप मिश्रा कई ऐसे उपाय भी बताते है।
जो कि आपकी कई बीमारियों को जड़ से समाप्त कर सकते है। गौरतलब है कि कई लोग उनके द्वारा की जाने वाली कथाओं में अपने पत्र लिखकर उनके साथ हुए चमत्कारों की जानकारी भी देते है। अभी तक प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताए गए उपायों से हजारों लोगों को फायदा मिला है। इसीलिए हम आज आपके लिए उनके इन्हीं उपायों की जानकारी लेकर आए है। पढ़िए बिंदुवार..
150 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से बढ़ रहा तूफ़ान, गुजरात के तट पर लैंडफॉल हुआ शुरु, तेज बारिश भी : IMD
अगर किसी को नेत्र से जुड़ी समस्या रहती हो तो प्रदीप मिश्रा जी बताते है कि महाशिवरात्रि की रात्रि के 12 बजे के वक्त शिवलिंग पर थोड़ा शहद और बेलपत्र चढ़ाने के उपरांत उस शहद को किसी पात्र में इकट्ठा करके घर ले आना चाहिए और फिर उस शहद को अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर तीन महीने तक काजल की तरह आंखों में लगाने से आंखों की रोशनी आने लगती है।
अगर आपके घर में 8 साल से छोटा बच्चा हो और वह बार-बार बीमार पड़ जाता हो तो प्रदीप मिश्रा जी बताते है कि आपको एक आटे का दीपक बनाना चाहिए और उस दीपक में चार बत्ती व तिल का तेल डालकर बच्चे के सिर से 21 बार उतारकर उस दीपक को अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर किसी चौराहे पर जलाकर आ जाना चाहिए। (Pt. Pradeep Mishra ke Aasan Upay) ऐसा करने से वह बच्चा कभी बीमार नहीं होगा और सदैव आनंद में रहेगा।
अगर किसी व्यक्ति के घर में गंभीर बीमारी आ गई हो या फिर परिवार का कोई सदस्य वेंटिलेटर पर भी हो तो शमी के पेड़ पर लगने वाला फूल लेकर नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेते हुए शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए और फिर जल अर्पित करना चाहिए।
इसके बाद शिवलिंग पर से थोड़ा जल लेकर बीमार व्यक्ति के शरीर पर नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेते हुए लगाना चाहिए। प्रदीप मिश्रा कहते है कि इस उपाय से वह व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।
प्रदीप मिश्रा कहते है कि अगर किसी घर में रोग समाप्त ना होते हो और कोई ना कोई व्यक्ति बीमार रहता हो तो ऐसे में भगवान शिव जी की शिवलिंग पर गाय का घी अर्पित करने से घर से सभी रोग दूर हो जाते है और घर में खुशहाली आती है।
इसके अलावा आप एक और उपाय कर सकते है। प्रदीप मिश्रा बताते है कि अगर आपके घर के व्यक्ति को छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा रोग लग गया हो तो आपको दूध, काले तिल, थोड़ा सूखा आंवला और बेल फल डालकर उसे मिक्सी में पीस लेना चाहिए।
इसके बाद जो उबटन तैयार हो वह उबटन और एक कलश जल लेकर उसे घर में बीमार व्यक्ति के हाथ का स्पर्श कराकर या बीमार व्यक्ति के ऊपर से उतारकर वह उबटन ऊँ जूं सः मंत्र के जाप के साथ शिवलिंग पर लगाना चाहिए और जो जल आप लेकर गए हो उस जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति की सभी बीमारी दूर हो जाती है।