Radha Ashtami 2022: बेहद फलदायी है इस बार की राधाष्टमी, इस तारीख को मनेगी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
Radha Ashtami 2022: जन्माष्टमी के बाद भगवान कृष्ण की प्रिय राधारानी का पर्व राधाष्टमी मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही राधा रानी...
Radha Ashtami 2022
Radha Ashtami 2022: जन्माष्टमी के बाद भगवान कृष्ण की प्रिय राधारानी का पर्व राधाष्टमी मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही राधा रानी के जन्मोत्सव को राधाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार राधारानी का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। इस साल राधाष्टमी रविवार 04 सितंबर 2022 को मनाई जाएगी। खासकर मथुरा, वृंदावन और बरसाना में राधाष्टमी धूमधाम से मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें : Raai Laxmi: राय लक्ष्मी के साथ उड़े थे माही के इश्क के चर्चे
राधा अष्टमी 2022 पूजा विधि
राधाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने लें। फिर पूजा स्थल पर एक कलश में जल भरकर रखें। एक चौकी में लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और इसमें राधारानी जी की प्रतिमा स्थापित करें। राधारानी को पंचामृत से स्नान कराएं और सुंदर वस्त्र व आभूषणों से श्रृंगार करें। पूजा में फल-फूल और मिष्ठान चढ़ाएं। इस दिन राधारानी के साथ श्रीकृष्ण की भी पूजा जरूर करें। पूजा में राधा कृष्ण के मंत्रों का जाप करें और कथा सुनें। आखिर में राधा कृष्ण की आरती करें। राधाष्टमी पर पूजा और व्रत करने से श्रीकृष्ण भी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। राधाष्टमी पर राधा रानी और भगवान कृष्ण की पूजा-अराधना की जाती है। मान्यता है कि राधाष्टमी का व्रत व पूजन करने से घर पर सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है।
यह भी पढ़ें : भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं आम्रपाली दुबे
राधा अष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि प्रारंभ: शनिवार 03 सितंबर 2022, दोपहर 12:25 बजे
अष्टमी तिथि समाप्त: रविवार 4 सितंबर 2022, सुबह 10:40 बजे
उदयातिथि के अनुसार राधा अष्टमी का पर्व 04 सितंबर को मनाया जाएगा

Facebook



