Rang Panchami Wishes : रंग पंचमी के दिन फिर होगी रंगों की बौछार, अपने प्रियजनों को इन खास संदेशों के द्वारा भेजें देव होली की बधाई

There will be a shower of colors again on the day of Rang Panchami, send your loved ones these special messages and wish them Happy Holi

Rang Panchami Wishes : रंग पंचमी के दिन फिर होगी रंगों की बौछार, अपने प्रियजनों को इन खास संदेशों के द्वारा भेजें देव होली की बधाई

Rang Panchami Wishes

Modified Date: March 15, 2025 / 06:31 pm IST
Published Date: March 15, 2025 6:31 pm IST

Rang Panchami Wishes : छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में होली के बाद पंचमी के दिन रंग खेलने की परंपरा है। यह रंग सामान्य रूप से सूखा गुलाल होता है। इस दिन विशेष भोजन बनाया जाता है जिसमे पूरनपोली अवश्य होती है।
माना जाता है कि रंग पंचमी के ही दिन देवी-देवता धरती पर रंग खेलने आते हैं। इसे देवी-देवताओं की होली भी कहा जाता है। मान्यतानुसार रंग पंचमी के दिन भगवान के समक्ष रंग अर्पित करने पर भक्तों को अपने आराध्य का आशीर्वाद मिलता है।

Rang Panchami Wishes : रंग पंचमी के इस रंगों भरे त्यौहार पर अपने प्रियजनों को भेजें ये ख़ास बधाई सन्देश

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना,
इन्द्रधनुष सी खुशियां आएं,
आओ मिलकर रंग पंचमी मनाएं।
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

 ⁠

कोई ने मारी पिचकारी,
कोई ने लगाया गुलाल,
ये तो हैं रंगो का त्यौहार,
हरा पीला या लाल, पर संदेश देता हैं बस खुशियों का,
जम कर मनाओ त्योहार रंगो का.
Happy Rang Panchami 2025 !

Rang Panchami Wishes

कुदरत का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे रंग पंचमी खेलने को तरसे,
रंग दें आपको मिलके सारे इतना,
कि आप वो रंग उतारने को तरसें।
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हें,
इसे महज गुलाल न समझना,
ये रंग खुशियों को बया करते हैं,
इन्हें दिल की गहराइयों से कुबूल करना.
Happy Rang Panchami !

Rang Panchami Wishes

रंगों में हैं बस प्यार का संदेश,
फैलाओ इसे हर देश परदेश,
न कोई है छोटा न ही कोई किसी से बड़ा,
हम सब में बसा हैं देश रंगीला.
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

जीवन में हर एक कदम पर हैं अनेक रंग
हम सबके जीवन में मिलते हैं जो हर तरंग,
खुशियों से भर दे जो प्रेम के रंग,
वही तो है त्योहारों में लगा अपनों को पक्का रंग।
देव होली की शुभकामनाएं।

Rang Panchami Wishes

रंग पंचमी के इस पावन अवसर पर
आपकी जिंदगी में नई उमंगें आएं,
और आप खुशियों से भर जाएं।
देव होली की शुभकामनाएं

रंगों से खेले होली,
मन से भूलें सब गिले-शिकवे
आओ यारों फिर से हम एक संग हो खेले होली
रंग पंचमी का ढेरों बधाई
Happy Rang Panchami 2025

———

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Papmochani Ekadashi : कब है पापमोचनी एकादशी? जाने अनजाने हुए पापों से छुटकारा पाने के लिए ज़रूर करें ये व्रत और पढ़ें व्रत कथा

Shani Gochar 2025 : मार्च माह के अंत में शनि के राशि परिवर्तन से, इन राशि के जातकों को रहना होगा बेहद्द संभलकर, वरना हो जायेगा बुरा हाल

Kale Ghode ki naal ke fayde : काले घोड़े की नाल से होने वाले चमत्कारों को जानकार हो जाएंगे हैरान,, इन अचूक उपायों से असंभव कार्य भी होंगे संभव

Aarti Bhagwan Vishnu ji ki : “ॐ जय जगदीश हरे..” पारिवारिक सुख शांति के लिए हर गुरुवार पढ़ें श्री हरि विष्णु जी की यह प्रसिद्ध एवं मनमोहक आरती

Vishnu Stuti with Lyrics : एक ऐसी शक्तिशाली स्तुति जो स्वयं भगवान विष्णु जी श्री कृष्ण के लिए की थी,, प्रत्येक बृहस्पतिवार इसे सुनने मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक परिवर्तन

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.