Shani Gochar 2025 : मार्च माह के अंत में शनि के राशि परिवर्तन से, इन राशि के जातकों को रहना होगा बेहद्द संभलकर, वरना हो जायेगा बुरा हाल

Due to the change in Saturn's zodiac sign at the end of March, people of these zodiac signs will have to be very careful, otherwise things will get worse

Shani Gochar 2025 : मार्च माह के अंत में शनि के राशि परिवर्तन से, इन राशि के जातकों को रहना होगा बेहद्द संभलकर, वरना हो जायेगा बुरा हाल

Shani Gochar 2025

Modified Date: March 11, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: March 11, 2025 4:06 pm IST

Shani Gochar 2025 : शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इन्हें विशेष महत्व दिया गया है शनि देव, भगवान सूर्य और माता छाया के पुत्र हैं। शनि देव को क्रूर ग्रह का श्राप उनकी पत्नी से मिला था। इस बार शन‍ि का यह गोचर 29 मार्च को रात में 10 बजकर 7 मिनट पर होगा। मीन राशि में आकर शनि की युति पिता सूर्य के साथ होगी। ज्‍योतिष में एक-दूसरे के दुश्‍मन माने जाने वाले पिता-पुत्र सूर्य-शनि की युति मेष और सिंह सहित कई राशियों के जीवन में भारी उथलपुथल मचा सकती है। इसके अलावा मीन राशि में शनि की युति राहु से भी होगी। शनि राहु की युति से इन राशियों के लोगों को करियर में अचानक से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कारोबार में भी भारी-भरकम नुकसान होने की आशंका है।

Shani Gochar 2025 : यहाँ देखते हैं किन-किन राशियों के लोगों को शनि के गोचर से रहना होगा सावधान

सिंह राशि पर शनि का प्रभाव
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर आपके 8वें भाव में होगा। नौकरी में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन शांति और मेहनत से सफलता मिलेगी। जुलाई से नवंबर तक, कामकाज में उतार-चढ़ाव और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, पुरानी बीमारी हो सकती है। छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज न करें। उपाय के रूप में हर शनिवार को महाराज दशरथ द्वारा रचित नील शनि स्तोत्र का पाठ करने से आपको लाभ होगा।

 ⁠

Shani Gochar 2025

धनु राशि पर शनि का प्रभाव
धनु राशि वालों जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी। शनि आपके चौथे भाव में गोचर करेगा। इसके प्रभाव से इस बीच परिवार में कलह हो सकती है काम या अन्य कारणों से स्थान परिवर्तन हो सकता है। इससे आपकी परिवार से दूरी बन सकती है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। अनुशासित जीवनशैली अपनाने से सफलता मिलेगी। उपाय के रूप में हर शनिवार को काले तिल का दान करें।

Shani Gochar 2025

मेष राशि पर शनि का प्रभाव
मेष राशि वालों के लिए शनि का गोचर आपके 12वें भाव में होगा और इस गोचर के प्रभाव से आपके लिए शन‍ि की साढ़ेसाती शुरू होगी। इस गोचर के मेष राशि वालों पर मिलेजुले प्रभाव देखने को मिलेंगे। इससे आपको विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे। हालांकि, खर्चे बढ़ेंगे, इसलिए सावधानी बरतें। आंखों, पैरों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। जुलाई से नवंबर तक, शनि वक्री रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। उपाय के रूप में हर शनिवार को श्री बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर राशि पर शनि का प्रभाव
मकर राशि वाले जातकों के लिए शनि आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के आपके ऊपर मिलेजुले प्रभाव देखने को मिलेंगे। छोटी यात्राएं और विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी। भाई-बहनों के स्वास्थ्य में समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन उनके साथ संबंध अच्छे रहेंगे। जुलाई से नवंबर तक, पाचन संबंधी समस्याओं और माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्याएं आ सकती हैं। आय में वृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उपाय के रूप में हर शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें।

Shani Gochar 2025

मीन राशि पर शनि का प्रभाव
मीन राशि वाले जातकों के लिए शनि आपकी राशि में गोचर करेंगे। इसका आप पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को बुद्धिमानी से काम करने और कड़ी मेहनत करने से लाभ होगा, लेकिन मानसिक तनाव बना रहेगा। भाई-बहनों के प्रति स्नेह बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्याएं आ सकती हैं, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ेगा। व्यावसायिक संबंधों के लिए यह समय अनुकूल है। जुलाई से नवंबर तक, मानसिक तनाव, शारीरिक समस्याएं और वैवाहिक संबंधों में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। उपाय के रूप में शनिवार को छाया दान करें।

—————-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Kharmas 2025 March : कब से शुरू हो रहा है खरमास या मलमास? जाने सही तिथि और खरमास में क्यों नहीं किये जाते कोई भी शुभ एवं मांगलिक कार्य?

2025 Holi Special : होली पर इन ख़ास रंगों से करें अपनी खुशियों को रंगीन,, खूबसूरती रहेगी बरक़रार त्वचा में नहीं होगी किसी तरह की हानि।

Holi Remedies : होलिका दहन पर इन उपायों से होगा सारे पापों और कष्टों का अंत.. इस जगह दीपक जलाकर करें अपना जीवन उज्जवल

Holi ki Aarti : श्री नरसिंह भगवान की कृपा पाने के लिए होलिका दहन पर गयी जाने वाली 3 विशेष आरतियां, प्रभु खुश होकर देते हैं शुभ आशीष

Ramayan Chaupai : रामचरितमानस की इन दिव्य चौपाईयों में छिपा है जीवन की हर समस्या का हल.. जिनके नियमित उच्चारण मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.