Saawan Shiv Puja : शिवलिंग के सामने पूजा के पश्चात् क्यों बजाते है ३ बार ताली? क्या है इसका महत्व..? जाने इसके पीछे का रहस्य..

Why do we clap three times in front of Shivling after worship? What is its importance? Know the secret behind it

Saawan Shiv Puja : शिवलिंग के सामने पूजा के पश्चात् क्यों बजाते है ३ बार ताली? क्या है इसका महत्व..? जाने इसके पीछे का रहस्य..

Saawan Shiv Puja

Modified Date: July 29, 2025 / 01:30 pm IST
Published Date: July 29, 2025 1:30 pm IST

Saawan Shiv Puja : शिवलिंग के सामने तीन बार ताली बजाना धार्मिक परंपरा है, जिसका गहरा महत्त्व है। अक्सर जब मंदिरों में जातें हैं तो देखते हैं कि लोग पूजा के पश्चात् ख़ास कर शिवलिंग के सामने भक्त ३ बार ताली बजाते हैं मस्तिष्क में अक्सर ये सवाल उठता है कि ऐसा क्यों? आखिर ३ बार ताली बजने का क्या है महत्त्व? तो आईये जानतें हैं कि आखिर शिवलिंग के समक्ष क्यों बजायी जाती है “तीन बार ताली” ?

Saawan Shiv Puja

पौराणिक कथाओं के अनुसार, ताली बजाने की परंपरा ब्रह्मा, विष्णु और महेश के आह्वान से जुड़ी हुई है। जब भक्त शिव मंदिर में प्रवेश करते हैं और तीन बार ताली बजाते हैं, तो यह तीनों लोकों (भूलोक, पाताल और स्वर्गलोक) तथा तीनों प्रमुख देवताओं (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) को नमन करने का प्रतीक माना जाता है। शिव मंदिर में ताली बजाना एक धार्मिक प्रथा है जो भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने का एक तरीका है। यह ध्यान, प्रार्थना और आशीर्वाद के लिए एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है।

 ⁠

Saawan Shiv Puja

मंदिर में जाकर शिवलिंग के आगे पहली ताली बजाने का मतलब है भगवान शिव के सामने अपनी उपस्थिति को दर्ज करवाना। वहीं दूसरी ताली के दौरान अपनी मनोकामना मांगी जाती है। वहीं तीसरी ताली का मतलब होता है कि भगवान शिव के आगे खुद को सौंप देना होता है और भूलचूक अथवा जाने-अनजाने हुई गलती को माफ करने की बात भी कही जाती है।

Saawan Shiv Puja : आईये विस्तारपूर्वक जानतें हैं तीन तालियों का महत्त्व
तीन तालियों के अर्थ
पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग के सामने तीन बार ताली बजाने के कई गहरे अर्थ हैं:
1. पहली ताली: अपनी उपस्थिति दर्ज कराना (भगवान को जगाना) पहली ताली का अर्थ है भगवान शिव को अपनी उपस्थिति का एहसास कराना। यह एक तरह से भगवान को यह बताने का तरीका है कि “हे महादेव, मैं आपकी शरण में आया हूँ।” यह ताली भक्त के आगमन और उसकी भक्ति की शुरुआत का प्रतीक है।

Saawan Shiv Puja

2. दूसरी ताली: मनोकामना व्यक्त करना और कष्टों का निवारण (अपनी बात कहना) दूसरी ताली का संबंध अपनी मनोकामनाओं, कष्टों और दुखों को भगवान शिव के सामने व्यक्त करने से है। यह ताली बजाकर भक्त महादेव से अपने दुखों को दूर करने और अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने की प्रार्थना करता है। यह एक याचना का भाव है, जहां भक्त अपनी सारी परेशानियां भगवान के चरणों में अर्पित कर देता है।

Saawan Shiv Puja

3. तीसरी ताली: पूर्ण समर्पण और आशीर्वाद की याचना (शरण में आना) तीसरी और अंतिम ताली पूर्ण समर्पण का प्रतीक है। इस ताली के माध्यम से भक्त यह स्वीकार करता है कि वह अब पूरी तरह से भगवान शिव की शरण में है और उनसे आशीर्वाद तथा कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता है। यह दर्शाता है कि भक्त अपने सभी निर्णय, इच्छाएं और जीवन की दिशा शिवजी के हाथ में सौंप रहा है। यह ताली भगवान शिव के साथ गहरे संबंध को दर्शाती है और उनके चरणों में स्थान पाने की प्रार्थना है।

Saawan Shiv Puja

साथ ही साथ मान्यता हैं कि भगवान शिव को अंक ३ अत्यंत प्रिय है। उनकी तीन आँखें हैं, उनके अस्त्र त्रिशूल में तीन बिंदु हैं, और वे अपने माथे पर त्रिपुंड (तीन क्षैतिज रेखाएँ) धारण करते हैं ।


Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Rudraksh Mala ke Labh : यदि सावन में रुद्राक्ष धारण करने का सोच रहे हैं, तो अपनी आवश्यकतानुसार जाने विभिन्न मुखों वाले रुद्राक्ष के लाभ

Shiv ji ke Gun : “चिंताओं से घिरा है मस्तिष्क?” तो सावन में करें शुरुआत और अपनाएं भगवान भोलेनाथ के ये गुण और पाएं टेंशन से मुक्ति

Shiv Gayatri Mantra : प्रत्येक सोमवार यां सावन माह में ज़रूर करें श्री शिव गायत्री मंत्र का जाप, फर्श से अर्श तक का सफल मिनटों में हो जाएगा तय

Shiva Aarti : शीश गंग अर्धन्ग पार्वतीसदा विराजत कैलासी.. कल गुरु प्रदोष व्रत के दिन ज़रूर गायें महादेव शिव शंभू की ये प्रिय आरती

Shri Shiv Chalisa : यदि कोई व्यक्ति लंबी बीमारी से है परेशान, तो हर सोमवार आवश्य पढ़ें शिव चालीसा का पाठ, स्वास्थ में आश्चर्यजनक रूप से दिखेगा सुधार, दूर होंगी तमाम मुश्किलें

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.