4th Monday of Sawan : सावन के चौथे सोमवार को हो रहा दो शुभ योगों का निर्माण, पूजा मुहूर्त, विधि और उपाय जानें यहां

4th Monday of Sawan : सावन का ये चौथा सोमवार अद्भुत और शुभ माना जा रहा है। इस दिन 2 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।

4th Monday of Sawan : सावन के चौथे सोमवार को हो रहा दो शुभ योगों का निर्माण, पूजा मुहूर्त, विधि और उपाय जानें यहां

Sawan Somwar Puja Muhurat & Vidhi

Modified Date: August 11, 2024 / 06:56 pm IST
Published Date: August 11, 2024 6:56 pm IST

नई दिल्ली : 4th Monday of Sawan : भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है। सावन के तीन सोमवार हो चुके हैं और 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार पड़ रहा है। इस बार सावन में कुल 5 सोमवार है। मान्यता है सावन सोमवार का व्रत रखने से भक्त के दुख-कष्ट दूर हो सकते हैं। इस साल सावन का महीना 19 अगस्त तक चलने वाला है। सावन का चौथा सोमवार व्रत श्रावण महीने में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन रखा जाएगा।

सावन का ये चौथा सोमवार अद्भुत और शुभ माना जा रहा है। इस दिन 2 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ब्रह्म मुहूर्त से ही शुक्ल योग रहेगा, जो शाम 04:26 बजे तक रहने वाला है। इसके बाद ब्रह्म योग की शुरुआत होगी, जो अगले दिन शाम तक रहेगा। यह दोनों ही योग किसी भी काम के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं। इसके साथ ही चित्रा और स्वाती नक्षत्र का निर्माण भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Bengal Doctor Rape : डॉक्टर छात्रा के रेपिस्ट का 7 दिनों में एऩकाउंटर या फांसी! सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने क्यों कही ये बात…जानें

 ⁠

चौथे सोमवार का पूजा मुहूर्त, विधि और उपाय-

सावन सोमवार पूजा-विधि

4th Monday of Sawan : स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। घर के मंदिर में में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। भोग लगाएं। शिव चालीसा पढ़ें। ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

मंत्र- ॐ नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं, ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

भोग- मखाना, दूध की बर्फी, बेर का फल, मिश्री, सफेद मिठाई, बादाम/मखाने की खीर, पंचामृत

सावन सोमवार पूजा सामग्री-लिस्ट

1. घी

2. दही

3. सफेद या पीले फूल

4. फल

5. अक्षत

6. बेलपत्र

7. धतूरा

8. भांग

9. शहद

10. गंगाजल

11. सफेद चंदन

12. काला तिल

13. कच्चा दूध

14. हरी मूंग दाल

15. शमी का पत्ता

16. मिट्टी के शिवलिंग या शिव प्रतिमा

17. गन्ने का रस

18. शिव कथा की किताब

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : इन खिलाड़ियों पर मंडरा रहे संकट के बादल..! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है वजह.. 

सावन सोमवार उपाय

4th Monday of Sawan : सावन के चौथे सोमवार के दिन किसी गरीब को दूध, दही, चावल, चीनी व दक्षिणा दान करने से धन की प्राप्ति, सुख-शांति के साथ भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है। चाहे तो ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन भी कराएं। अखंड सौभाग्य का वरदान पाने के लिए माता पार्वती को 16 शृंगार का समान भी चढ़ाएं।

सोमवार के चौथे सोमवार की पूजा का शुभ मुहूर्त

पहला मुहूर्त- 04:23 ए एम से 05:30 ए एम

दूसरा मुहूर्त- 6:00 ए एम से 07:25 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:52 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 07:03 पी एम से 07:25 पी एम

अशुभ मुहूर्त

4th Monday of Sawan : राहुकाल- 07:28 ए एम से 09:07 ए एम

भद्रा- 07:55 ए एम से 08:48 पी एम

यमगण्ड- 10:47 ए एम से 12:26 पी एम

दुर्मुहूर्त- 12:52 पी एम से 01:45 पी एम, 03:31 पी एम से 04:24 पी एम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.