Ramadan Mubarak Wish In Hindi: रमजान के पाक महीने में अपनों को भेजें ये खास संदेश, पढ़ते ही खुशी से खिल जाएगा चेहरा

Ramadan Mubarak Wish In Hindi: रमजान के पाक महीने का इस्लाम धर्म में बहुत ही ख़ास महत्त्व होता है। रमजान के महीने को खुदा की इबादत का महीना

Ramadan Mubarak Wish In Hindi: रमजान के पाक महीने में अपनों को भेजें ये खास संदेश, पढ़ते ही खुशी से खिल जाएगा चेहरा

Ramadan Mubarak Wish In Hindi/ Image Credit: freepik.com

Modified Date: March 18, 2025 / 12:14 pm IST
Published Date: March 18, 2025 12:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रमजान के पाक महीने का इस्लाम धर्म में बहुत ही ख़ास महत्त्व होता है।
  • रमजान के महीने को खुदा की इबादत का महीना कहा जाता है।
  • इस साल रमजान 2 मार्च से शरू हुआ है।

रायपुर: Ramadan Mubarak Wish In Hindi: रमजान के पाक महीने का इस्लाम धर्म में बहुत ही ख़ास महत्त्व होता है। रमजान के महीने को खुदा की इबादत का महीना कहा जाता है और इसे नेकियों का महीना भी माना जाता है। इस साल रमजान 2 मार्च से शरू हुआ है। यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खास महत्व रखता है, जिसमें लोग रोजा रखते हैं, इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। इतना ही नहीं लोग अपने करीबियों, मित्रों और परिवारजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकामनाएं ढूंढ कर लाए हैं।

यह भी पढ़ें: Pakhanjur Conversion Issue: पत्नी ने अपनाया ईसाई धर्म, सामाजिक बैठक में उतार दिया अपना मंगलसूत्र, पति ने SDM से लगाई मदद की गुहार 

रमजान पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

Ramadan Mubarak Wish In Hindi: तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए।
Happy Ramadan 2025

 ⁠

सबर और इबादत का महीना,
रमजान का चांद रोशन हो गया,
रहमतों का मौसम बरसने लगा,
रब से यही दुआ है हमारी –
आपके घर में खुशियों का बसेरा हो सदा।
रमजान 2025 की मुबारकबाद।

इस मुकद्दस महीने के दरमियान
आपका ईमान मजबूत हो,
आपका ज़हन रोशन हो,
और आपकी रूह पाक हो।
रमजान 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों।
माह-ए-रमजान मुबारक…

यह भी पढ़ें: CM Dr. Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ लगाने के दिए निर्देश, छाया की व्यवस्था करने की कही बात 

Ramadan Mubarak Wish In Hindi: या अल्लाह!
हमें ताकत दें नेक राह पर चलने की,
हमें बरकत दे हर अच्छे काम में,
हमें रहमत दे दुनिया और आखिरत में।
रमजान मुबारक।

आपको रमजान का चांद मुबारक,
इस दुआ के साथ कि अल्लाह तआला,
आपकी जिंदगी की हर तमन्ना,
हर खुशी और हर दुआ कुबूल करें।
चांद रात मुबारक!

आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया,
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी,
सज रही है दुआओं की सवारी।
रमजान मुबारक 2025

यह भी पढ़ें: CG News: खनिज प्रबंधन में डिजिटल युग की नई शुरुआत, देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में लिथियम ब्लॉक की ई-नीलामी, सरकार को मिला इतना राजस्व

Ramadan Mubarak Wish In Hindi: कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है,
प्यास लगती नहीं, इफ्तार गुजर जाता है।
हम सब गुनाहगारों की मग़फिरत करे अल्लाह,
इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है!

ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है,
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है।
रमजान मुबारक।

रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.