अक्टूबर-नवम्बर तक वक्री रहेंगे शनि और गुरु, जानिए किन राशियों पर भारी पड़ेगी इनकी उल्टी चाल?
Shani And Guru's Vakri Chal will effect these zodiac signs:अक्टूबर-नवम्बर तक वक्री रहेंगे शनि और गुरु, जानिए किन राशियों पर भारी पड़ेगी इनकी...
Panchak 2023
नई दिल्ली। Shani And Guru’s Vakri Chal will effect these zodiac signs : ये साल ग्रहों के नजरिये से बेहद उटलफेर करने वाला रहने वाला है। इस साल ग्रह अपनी दशा बदलते रहेंगे। ग्रहों के अपनी दशा बदलने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। ग्रहों के गुरुदेव बृहस्पति और ग्रहों के सेनापति शनि अभी की अभी वक्री चाल चल रही है। बता दें बृहस्पति 29 जुलाई जबकि शनि 5 जून से वक्री चल चल रहे हैं। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक बृहस्पति 23 नवंबर तक उल्टी चाल चलेंगे। वहीं शनि की उल्टी चाल 23 अक्टूबर तक रहेगी। बताया जा रहा है कि ग्रहों के इस वक्रत्व का असर देश-दुनिया पर पड़ेगा। इससे खास तौर पर इंसानों का व्यापार और विवाह प्रभावित होंगे। तो चलए हम आपको बताते हैं कि शनि-गुरु की उल्टी चाल कैसे लोगों को प्रभावित करेगी और इसका किन राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
इस राशियों के संतानों पर पड़ेगा असर
मेष, वृष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले संतान के मामले में विशेष लाभ पाएंगे। वहीं मेष, मिथुन, तुला और धनु राशि में संतान का योग भी बनेगा।
7 राशियों के विवाह पर पड़ेगा असर
मेष, वृष, सिंह, कन्या, धनु, मकर और कुंभ राशि के लोगों की बात पक्की हो सकती है। वहीं कर्क, सिंह और कुंभ राशि में विवाह के काफी मजबूत योग बन रहे हैं।
सभी 12 राशियों पर ऐसा पड़ेगा प्रभाव
- मेष- करियर और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
- वृष- नए कार्य की शुरुआत और लाभ के योग हैं
- मिथुन- स्थान परिवर्तन के मजबूत योग बन जायेंगे
- कर्क- स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति का ध्यान रखना होगा
- सिंह- विवाह और कारोबार के मामले में सफलता मिलेगी
- कन्या- स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन का विशेष ध्यान रखें
- तुला- शिक्षा और संतान के मामले में लाभ होगा
- वृश्चिक- स्थान परिवर्तन और संपत्ति लाभ के योग बनेंगे
- धनु- करियर में बड़ी सफलता, पद प्रतिष्ठा का लाभ
- मकर- संपत्ति और करियर की स्थिति में बदलाव
- कुंभ- स्वास्थ्य और मन का ध्यान रखें
- मीन- अवसाद और चिंताओं से बचाव करें

Facebook



