Shiv aur Kannappa ki Katha : पारंपरिक पूजा विधियों से अनजान कन्नप्पा नयनार ने ऐसा क्या किया की शिवलिंग से बहने लगा खून? ज़रूर पढ़ें ये अद्भुत कथा..

What did Kannappa Nayanar, unaware of the traditional worship methods, do that the Shivling started bleeding? Do read this amazing story..

Shiv aur Kannappa ki Katha : पारंपरिक पूजा विधियों से अनजान कन्नप्पा नयनार ने ऐसा क्या किया की शिवलिंग से बहने लगा खून? ज़रूर पढ़ें ये अद्भुत कथा..

Shiv aur Kannappa ki Katha

Modified Date: July 1, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: July 1, 2025 7:25 pm IST

Shiv aur Kannappa ki Katha : भगवान् केवल प्रेम भाव के भूखे हैं, चाहे पारम्परिक विधियों से अनजान हो किन्तु मन सच्चा हो तो भी महादेव प्रसन्न हो जाते हैं ऐसे ही कन्नप्पा नयनार, भगवान शिव के एक महान भक्त थे, जो शिकारी समुदाय से थे। उनकी कहानी भगवान शिव के प्रति उनकी असीम भक्ति और निस्वार्थ प्रेम को दर्शाती है। कन्नप्पा ने अपने तरीके से भगवान शिव की पूजा की, मांस चढ़ाया, और अंततः अपनी एक आंख शिवलिंग पर चढ़ा दी, जब उन्होंने शिवलिंग से खून बहते देखा। आईये ऐसे अनोखे भक्त की कथा आपको बतातें विस्तार से..

Shiv aur Kannappa ki Katha

कन्नप्पा नयनार की कहानी
कन्नप्पा, जिनका असली नाम थिन्नान था, एक शिकारी थे और भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा रखते थे। उन्होंने भगवान शिव को “पिता” मानकर, अपनी भक्ति को सरल प्रेम और भक्ति के साथ व्यक्त किया। वे पारंपरिक पूजा विधियों से अनजान थे, लेकिन उनका प्रेम और समर्पण सच्चा था।

 ⁠

Shiv aur Kannappa ki Katha
कन्नप्पा, शिकार करने जंगल में जाते थे। यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा था। एक दिन वह शिकार करते-करते कालाहस्ती नामक स्थान पर पहुंच गए। वर्तमान में यह जगह आंध्र प्रदेश की श्रीकालहस्ती कहलाती है। यहां उन्हें एक शिवलिंग दिखा, जिसकी पुजारी रोज पूजा करते थे।यह देख कन्नप्पा का भी मन पूजा करने को किया, किन्तु पारम्परिक पूजा विधियों से अनजान वे अपने शिकार से लाए गए मांस को शिवलिंग पर चढ़ाते थे और अपने मुंह में पानी भरकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते थे।

Shiv aur Kannappa ki Katha

पुजारी दुखी होकर शिवलिंग के सामने रोने लगे और गुहार लगाने लगे कि हे प्रभु! आप अपने साथ यह क्यों होने दे रहे हैं जबकि आप पूरी सृष्टि के रचइता हैं, पुरे ब्रह्मांड की रक्षा करते हैं लेकिन कोई आपको अशुद्ध, अपवित्र करके जा रहा है और आप खुद को नहीं बचा रहे हैं। तब शिवजी द्वारा पुजारी के मन में संदेश भेजा गया कि यह मेरे भक्त का काम है। उसे पूजा करनी नहीं आती है परन्तु वह मुझे श्रद्धा भाव से प्रेम करता है। मैं उसकी अनोखी भक्ति से प्रसन्न हूं। अगर तुम भी उसे देखना चाहते हो तो छिपकर देखना कि उसका मेरे प्रति कितना प्रेम है। एक दिन, जब उन्होंने शिवलिंग से खून बहते देखा, तो उन्होंने सोचा कि शिवलिंग की आंख घायल हो गई है। दूर से देखकर पुजारी घबरा जाते हैं। कन्नप्पा जड़ी बूटी लगाते हैं लेकिन जब खून नहीं रुकता है तो वह अपनी एक बाहर निकालकर और शिवलिंग पर अर्पित कर देते हैं।

Shiv aur Kannappa ki Katha
जब उन्होंने अपनी दूसरी आंख निकालने की कोशिश की, तो भगवान शिव प्रकट हुए और उन्हें दोबारा से दृष्टि प्रदान करते हैं और अपने चरणों में स्थान तथा अपनी अनोखी भक्ति के लिए विशेष आशीर्वाद दिया। तब शिवजी ही थिन्नन को कन्नप्पा की उपाधि देते हैं।

Shiv aur Kannappa ki Katha

कन्नप्पा नयनार का महत्व
कन्नप्पा नयनार की कहानी हमें सिखाती है कि भगवान को केवल सच्चे भाव से प्रसन्न किया जा सकता है। उनकी कहानी यह भी दर्शाती है कि भक्ति किसी भी पारंपरिक विधि या ज्ञान की मोहताज नहीं है। कन्नप्पा नयनार की कहानी को कई मंदिरों और कला रूपों में दर्शाया गया है, और यह आज भी भक्तों को प्रेरित करती है।

————

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Shivling par Belpatra ka Mahatva: शिवलिंग पर उल्टा बिल्वपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जाने महत्व तथा अर्पित करते वक़्त कुछ विशेष बातों का ध्यान..

Mahamrityunjay Mantra : प्रत्येक सोमवार करें मृत्यु पर विजय पाने वाले एकमात्र शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र का जाप, दूर होंगी सारी अड़चने

Shiv Panchakshar Stotra : रोज़ाना शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ सुनने मात्र से ही हो जाएँगी सारी मुश्किलें आसान, दरवाज़े पे खुशियां देंगी दस्तक

Bholenath Bhajan : ऐसा आनंदमयी भजन जिसमें है शिव शम्बू की लीलाओं का वर्णन, सुनते ही मन हो जायेगा प्रसन्न एवं वातावरण हो जायेगा पवित्र

Sawan Somwar Vrat : महादेव की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार व्रत में इन बातों का रखें ख़ास ख्याल, जानें व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं ?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.