Shukraditya Yog 2026: दुर्लभ राजयोग से शुरू होगा नया साल.. ज्योतिषियों की चेतावनी, इन 3 राशियों पर एक साथ बरसेगा वरदान और संकट!

2026 की शुरुआत में धनु राशि में सूर्य-शुक्र की युति से बन रहा है शुक्रादित्य राजयोग। इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, किन्तु कौन सी 3 राशियों पर होगी अपार धन वैभव की वर्षा! आईये जानते हैं..

Shukraditya Yog 2026: दुर्लभ राजयोग से शुरू होगा नया साल.. ज्योतिषियों की चेतावनी, इन 3 राशियों पर एक साथ बरसेगा वरदान और संकट!

Shukraditya Yog 2026/Image Source: IBC24

Modified Date: November 19, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: November 19, 2025 2:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धनु में शुक्रादित्य राजयोग 2026: 25 दिन जो बदल देंगे आपकी जिंदगी!
  • 2026 की शुरुआत में धन-यश की बौछार: शुक्र-सूर्य युति का कमाल!

Shukraditya Yog 2026: वर्ष 2025 अपने अंतिम चरण पर है और कुछ ही महीनों में नए वर्ष 2026 की शुरुआत होने वाली है। ज्योतिषियों की मानें तो, 2026 का स्वागत किसी ज्योतिषीय चमत्कार से कम नहीं है! दिसंबर 2025 के अंत से जनवरी 2026 की शुरुआत तक धनु राशि में सूर्य-शुक्र की युति से बन रहा “शुक्रादित्य राजयोग”, नए साल को अत्यंत भाग्यशाली बनाएगा, क्यूँकि ये दुर्लभ योग कई राशि के जातकों पर धन, यश और आध्यात्मिक जागरण की वर्षा करेगा।

Shukraditya Rajyog: 2026 में कब लगेगा शुक्रादित्य योग?

सूर्य धनु राशि में 16 दिसंबर 2025 को सुबह 4:26 बजे सोमवार, प्रवेश करेंगे। तत्पश्चात शुक्र भी धनु राशि में 20 दिसंबर 2025 को प्रवेश करेंगे, जिससे नए साल 2026 की शुरुआत में धनु राशि में सूर्य-शुक्र की युति से बन रहा शुक्रादित्य राजयोग, नए साल को और ख़ास बनाएगा। धनु राशि (गुरु की राशि) में यह युति इसलिए खास है, क्योंकि यह भाग्य, यात्रा और ज्ञान के द्वार खोलेगी। यह योग 14 जनवरी 2026 (मंगलवार) तक चलेगा, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा।

Shukraditya Yog 2026: शुक्रादित्य योग का रहस्य

शास्त्रानुसार देखा जाए तो, शुक्रादित्य योग राजयोगों की श्रेणी में सबसे प्रभावशाली और चमकदार है। सूर्य ‘शक्ति’ के प्रतीक हैं और शुक्र ‘सौंदर्य और वैभव’ के देवता। सूर्य को शुक्र का ‘वैभव’ पसंद नहीं, शुक्र को सूर्य का ‘अहंकार’ पसंद नहीं। फिर दोनों जब एक राशि में आ मिलते हैं, तो व्यक्ति में राजसी गुण जागृत हो जाते हैं। शुक्र ‘लक्ष्मी का करक’ है और ‘सूर्य नारायण का’, जब दोनों एक साथ हों तो घर में “लक्ष्मी-नारायण का वास” माना जाता है। शुक्रादित्य योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, परन्तु आईये जानतें हैं वो कौन सी 3 राशियों पर होगी धन और यश की बौछार!

 ⁠

Shukraditya Yog 2026: इन 3 राशियों पर होगी धन – वैभव की वर्षा!

मेष राशि
साल 2026 की शुरुआत में बन रहे शुक्रादित्य राजयोग से मेष राशि के जातकों को जीवन में नए अवसर मिलेंगे। प्रेम संबंधों में भी मधुरता और समझ बढ़ेगी। वरिष्ठ लोगों की नजर में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। जिस अवसर का आपको लम्बे समय से इंतज़ार था, वो अवसर मिलने की सम्भावना हैं। आर्थिक गतिविधियों में लाभ होगा साथ ही साथ कार्यक्षेत्र में किसी बड़े प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी और आपकी मौजूदगी असरदार रहेगी। साल 2026 की शुरुआत मेष राशि के जातकों के जीवन में निर्णायक मोड़ लेकर आएगा।

धनु राशि

साल 2026 में धनु राशि वाले जातकों के जीवन में शुक्रादित्य राजयोग अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। नए अवसर और परियोजनाओं में सफलता मिलेगी, आपके प्रयासों में वह चमक आएगी, जो आपको भीड़ से अलग पहचान दिलाएगी, जिससे लोग आपको एक मार्गदर्शक की तरह देखने लगेंगे। आय में वृद्धि होगा। शेयर बाजार और लॉटरी में आर्थिक लाभ हो सकता हैपरन्तु किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें। अहंकार न करें।

मीन राशि

साल 2026 मीन राशि के जातकों की किस्मत उनका हर क्षेत्र में साथ देती नज़र आएगी। कार्य क्षेत्र में सफलता के नए अवसर मिलेंगे। आपकी सोच इतनी प्रभावशाली होगी कि लोग आपकी सलाह को प्राथमिकता देते नज़र आएंगे। परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। करियर में उन्नति, नए अवसर और वित्तीय वृद्धि के योग मजबूत हैं। 2026 मीन राशि के जातकों के लिए काफी लकी साबित होगा।

Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।

यहाँ पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.