Surya Shukra Yuti 2022: सूर्य और शुक्र युति से ये राशियां रहें सावधान, हो सकता है भारी नुकसान

Surya Shukra Yuti 2022: इस माह जो सबसे बड़ा बदलाव है वे ये कि वृश्चिक राशि में बुध के साथ शुक्र और सूर्य की युति होने जा रहा है।

Surya Shukra Yuti 2022: सूर्य और शुक्र युति से ये राशियां रहें सावधान, हो सकता है भारी नुकसान
Modified Date: November 28, 2022 / 11:00 pm IST
Published Date: November 18, 2022 9:03 am IST

नई दिल्ली, 17 नवंबर 2022, Surya Shukra Yuti 2022: इस महीने में ग्रह और नक्षत्र की चाल में कइ प्रकार के बदलाव होने वाले हैं ऐसे में इन बदलावों से राशियों पर अच्छा और बुरा असर देखने को मिल सकता है, लेकिन इस माह जो सबसे बड़ा बदलाव है वे ये कि वृश्चिक राशि में बुध के साथ शुक्र और सूर्य की युति होने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो, शुक्र और सूर्य को एक दूसरे का दुश्मन माना जाता है। जो भी ग्रह सूर्य के नजदीक जाता है, वो अपना प्रभाव और फल खो देता है, ऐसा ही बदलाव वृश्चिक राशि में देखने को मिल रहा है। इसलिए शुक्र और सूर्य ग्रह की युति का प्रभाव सभी राशियों पर भी देखने को मिलेगा।

शुक्र और सूर्य ग्रह की युति के प्रभाव से जिन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है उनका विवरण ये है—

1. मेष

शुक्र और सूर्य ग्रह की युति से मेष राशि वालों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इस समय मेष राशि के जातकों को अपनी सेहत का बेहद ख्याल रखना है, इस समय आपको हृदय से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती है, इस दौरान मेष राशि वालों को कोई नया बिजनेस नहीं शुरू करना चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें हानि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में भी सहकर्मियों से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, व्यापार में भारी नुकसान हो सकता है। अपनी वाणी पर भी इस समय नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी।

2. कर्क

कर्क राशि वालों को भी शुक्र और सूर्य ग्रह की युति से अलर्ट रहने की जरूरत है, जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि साथी के साथ वाद-विवाद होने की संभावना है, इस समय व्यापार में लेनदेन से सतर्क रहें, इस समय वाहन चलाते समय भी सावधान रहें, कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है।

 ⁠

3. मिथुन

वहीं मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र और सूर्य ग्रह की युति काफी खतरनाक साबित हो सकती है, इस दौरान मिथुन राशि वालों को तर्क-वितर्क, बहस या झगड़े से सतर्क रहने की जरूरत है, इस समय कोर्ट कचहरी के मामलों से सावधान रहने की आवश्यकता है। यात्रा में चोट चपेट से सावधान रहें और सेहत को लेकर भी सतर्क रहें, व्यापार में निवेश करने से भी इस समय बचने की आवश्यकता है।

read more: Navjeevan Express Train Fire: नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

read more:  उत्तर कोरिया ने पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी: द.कोरिया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com