बालाजी को चढ़ाया 2 करोड़ कीमत के साढ़े 3 किलो सोने का आभूषण, मुराद पूरी होने के बाद श्रद्धालु ने किया दान

बालाजी को चढ़ाया 2 करोड़ कीमत के साढ़े 3 किलो सोने का आभूषण, मुराद पूरी होने के बाद श्रद्धालु ने किया दान

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 24 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के एक श्रद्धालु ने बुधवार को तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 2 करोड़ रुपये के मूल्य का स्वर्ण आभूषण दान में दिये। मंदिर के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

पढ़ें- कांप उठी लोगों की रूह जब देखा ये दर्दनाक हादसा, टाय…

अधिकारी ने बताया कि भगवान (बालाजी) की पूजा करने के बाद श्रद्धालु थंगदुरई ने मंदिर के अधिकारियों को साढ़े तीन किलोग्राम सोने का शंकु और चक्रम सौंपा। थंगदुरइ्र तमिलनाडु में थेनी के रहने वाले हैं।

पढ़ें- 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, 60 से अधिक …

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्राचीन मंदिर के मुख्य देवता का इन आभूषणों से विभूषित किया जाएगा।

पढ़ें- 7th Pay Commission 2021 : 7298 पुलिस कॉन्स्टेबल पदो…

अधिकारी ने श्रद्धालु के हवाले से बताया कि श्रद्धालु कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गया था और उसने अपनी मुराद पूरी होने पर यह दान दिया है।