7th Pay Commission 2021 : 7298 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए करें आवेदन, 25 फरवरी है लास्ट डेट, 12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन | 7th Pay Commission 2021: Apply for 7298 Police Constable Posts 25 February is the last date 12th pass application

7th Pay Commission 2021 : 7298 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए करें आवेदन, 25 फरवरी है लास्ट डेट, 12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन

7th Pay Commission 2021 : 7298 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए करें आवेदन, 25 फरवरी है लास्ट डेट, 12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : February 24, 2021/11:01 am IST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में कुल 7298 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए  भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार 25 फरवरी 2021 शाम तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि विज्ञापन के मुताबिक 11 जनवरी 2021 से इन पदों के लिए आवेदन भरे जा सकते थे, आवेदन के लिए अब मात्र एक दिन और शेष बचा है।  

Read More News:  जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार, उत्तर को मुक्त कर चले दक्षिण की ओर:

पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का 12वीं पास होना जरुरी है, इसके अलावा  10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत में से 1 विषय अनिवार्य होना चाहिए। उम्र सीमा 18 साल से 25 साल निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर होगी। इन पदों के लिए वेतनमान 21,700 रु से 69,100 रु तक  तय है।

Read More News: 17 गांव के बाद अब गायब हुआ तालाब का 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र! रसूखदारों को फायदा पहुंचाने रचा गया षडयंत्र?

अभ्यर्थी  का चयन लिखित परीक्षा और भौतिक टेस्ट (PST) के आधार पर होगा।  लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भौतिक परीक्षा (PST) देना होगा।  उसके बाद शारीरिक माप-तौल परीक्षा (PMT) फेस करनी होगी । इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 और 28 मार्च, 2021 को रखी गई है।

Read More News: नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश

आवेदन करने का तरीका-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर क्लिक करना होगा । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

पदों की संख्या
पुरुष कांस्टेबल (General duty) : 5500 पद
महिला कांस्टेबल (General duty) : 1100 पद
एचएपी-दुर्गा -1 के लिए महिला कांस्टेबल के 698 पद