Sawan Somvar 2024: इस दिन पड़ेगा सावन का पहला सोमवार, भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए बस करें ये काम

Sawan Kab se Shuru ho Raha Hai: इस दिन पड़ेगा सावन का पहला सोमवार, भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए बस करें ये काम

Sawan Somvar 2024: इस दिन पड़ेगा सावन का पहला सोमवार, भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए बस करें ये काम

Yoga on the First Sawan Monday

Modified Date: June 28, 2024 / 05:13 pm IST
Published Date: June 28, 2024 5:13 pm IST

नई दिल्ली: Sawan Kab se Shuru ho Raha Hai सावन का महीना शुरू होने वाला है। इस समय एक महीने तक पूरे भगवान शिव को समर्पित होता है। पूरे सावन भर भगवान शिव की पूजा की जाती है। लेकिन खासकर सोमवार को भगवान भोलनाथ का व्रत रखा जाता है और विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है। हिंदू पंचाग के अनुसार, इस बार सावन 22 जुलाई से शूरू हो रहा है। पंचांग को देखते हुए सावन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई, 2024 दिन रविवार को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी। उदयातिथि को देखते हुए 22 जुलाई को सावन शुरू होगा। आइए जानते हैं कि सावन के ये चार सोमवार कब-कब हैं और इस दिन कैसे पूजा करनी चाहिए और आहार से जुड़े नियम क्या हैं।

Read More: Kisano Ka Bijli Bill Maaf : अब होगा किसानों का बिजली बिल माफ..! सरकार ने कर दिया ऐलान, खबर सुनते ही खिल उठे किसानों के चेहरे 

Sawan Kab se Shuru ho Raha Hai

सावन के सोमवार व्रत 2024

  • 22 जुलाई 2024 सावन का पहला सोमवार
  • 29 जुलाई 2024 सावन का दूसरा सोमवार
  • 5 अगस्त 2024 सावन का तीसरा सोमवार
  • 12 अगस्त 2024 सावन का चौथा सोमवार
  • 19 अगस्त 2024 सावन का पांचवां सोमवार

सावन सोमवार व्रत विधि

  • सावन सोमवार व्रत वाले दिन प्रातः सूर्योदय से पहले जाग जाएं और शौच आदि से निवृत्त होकर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
  • इसके बाद पूजा स्थल की अच्छे से साफ सफाई कर एक वेदी स्थापित करें।
  • फिर शिव मंदिर में जाकर या घर पर ही शिवलिंग को दूध चढ़ाएं।
  • इसके बाद व्रत का संकल्प लें।
  • सावन सोमवार व्रत में सुबह शाम दो बार भगवान शिव की अराधना करें।
  • पूजा स्थल पर तिल के तेल का दीपक जलाएं। अगर तिल का तेल न हो तो शुद्ध घी का भी दीपक जला सकते हैं।
  • इसके बाद भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें और उन्हें सुपारी, पंच अमृत, धतूरा, भांग और बेल पत्र चढ़ाएं।
  • शाम में सावन व्रत कथा का पाठ अवश्य करें।
  • इसके बाद शिव जी की आरती कर प्रसाद सभी में बांट दें।
  • शाम की पूजा के बाद आप व्रत खोल सकते हैं।

सावन सोमवार व्रत के फायदे

शिव पुराण के अनुसार जो कोई व्यक्ति सावन सोमवार व्रत रखता है भगवान शिव उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। सावन सोमवार के दिन ज्योर्तिलिंग के दर्शन करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा इस दिन भगवान शिव को बेल पत्र भी जरूर चढ़ाने चाहिए।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।