ये तीन राशियां सावधान…! 12 साल बाद बने गुरु आदित्य योग से झेलना पड़ सकता है नुकसान, करना पड़ेगा आर्थिक तंग का सामना
ये तीन राशियां सावधान...! 12 साल बाद बने गुरु आदित्य योग से झेलना पड़ सकता है नुकसान, करना पड़ेगा आर्थिक तंग का सामना
People of these five zodiac signs will earn money
Guru Aditya Yoga: हिंदू धर्म में हर ग्रह, नक्षत्र, देवी-देवता और तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। ग्रहों के परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अभी वृषभ राशि में गुरु और सूर्य की युति हो रही है जिससे 12 साल बाद गुरु सूर्य की इस युति से गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। गुरु आदित्य राजयोग के बनने से कुछ ऐसी राशियां हैं, जिन्हें खूब लाभ मिलेगा…
Read more: 12 साल बाद मोहिनी एकादशी पर एक साथ बन रहे अद्भुत संयोग, इन पांच राशियों की जागेगी सोई किस्मत
मेष राशि
Guru Aditya Yoga: गुरु आदित्य राजयोग के बनने से मेष वालों को सेहत का ख्याल रखना होगा। खर्चें बढ़ सकते हैं। किसी के साथ पैसों के लेनदेन से सावधान रहें। वाणी पर संयम रखें। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। काम में किसी भी तरह की लापहवाही नुकसान पुंचा सकती है।
मिथुन राशि
Guru Aditya Yoga: गुरु आदित्य राजयोग के बनने से मिथुन वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें। कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खर्चें बढ़ सकते हैं। जोखिमों से सावधान रहना होगा
कन्या राशि
Guru Aditya Yoga: गुरु आदित्य राजयोग के बनने से कन्या वालों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। शत्रुओं से सावधान रहना होगा। काम में किसी भी तरह की लापहवाही नुकसान पुंचा सकती है। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



