इस योग से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की बरसात

Gand Yoga शनिदेव मीन राशि में जाने और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के साथ ही गंड योग बनने से कुछ राशियों के लिए सुखमय दिन आ चुके हैं।

इस योग से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की बरसात

These 4 Zodiac Sign Will Change with Dhana yoga

Modified Date: September 2, 2023 / 06:07 pm IST
Published Date: September 2, 2023 6:05 pm IST

Gand Yoga: हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता तो समर्पित होता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह का राशि या नक्षत्र परिवर्तन कई शुभ योगों को जन्म देता है। जैसे कि 2 सिंतबर को हो रहा है।  इस साल के अंत तक कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में जहां शनि और गुरु गोचर कर चुके हैं तो वहीं, शनिदेव के मीन राशि में जाने और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के साथ ही गंड योग बनने से कुछ राशियों के लिए सुखमय दिन आ चुके हैं। आइए जानते हैं उन लकी राशियों के बारे में

Read More:  तीन दिन बाद संवर जाएगी इन पांच राशियों ​की किस्मत, झप्पर फाड़कर घर में होगी धन वर्षा 

मेष

Gand Yoga: अटके धन की प्राप्ति होगी और पुरानी परेशानियों का सफाया होगा। घरेलू विवाद के निपटारे से राहत महसूस होगी। आपके शत्रु घुटने टेक देंगे और कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो किसी विश्वासपात्र से सलाह जरूर लें।

 ⁠

वृषभ

Gand Yoga: पार्टनरशिप में किया गया काम फायदा देगाऔर परिवार में खुशियां आ जाएंगी। ससुराल पक्ष से धनलाभ होगा और मदद के हाथ आगे आएगे। भौतिक सुख सुविधा पर खर्च करेंगे।

Read More:  शुक्र की महादशा से 20 साल तक राजाओं जैसा जीवन जीते हैं ये जातक, खूब पाते हैं धन-दौलत 

मिथुन

Gand Yoga: बिजनेस करने वालों का दिन शानदार रहेगा और धन की आवक बढ़ेगी। कोई गुड न्यूज भी सुनने को मिल सकती है और सम्मान भी बढ़ सकता है। परिवार के ही किसी सदस्य की मदद से प्रोपर्टी में फायदा मिलेगा।

धनु

Gand Yoga: नौकरीपेशा की सराहना होगी और समय शानदार रहेगा। गुरुजनों के आशीर्वाद से रास्ते की मुश्किल दूर होगी। लंबे वक्त से अटके काम पूरे होगें, जरूरी चीजों की खरीददारी होगी।

कुंभ

Gand Yoga: धन वृद्धि के योग हैं और मान सम्मान भी बढ़ेगा। आपकी पर्सनालिटी लोगों को आकर्षित करेगी। परिवार में किसी की शादी हो सकती है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें।)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में