Sawan 2022: इन बातों का रखना होगा खास ध्यान, कल से बरसेगी महादेव की कृपा
Sawan 2022: things will have to be taken care during Sawan, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान, कल से बरसेगी महादेव की कृपा
Sawan 2022 : कल से सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। सावन महीना हिंदू धर्म का बेहद पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने शिव की पूजा-आराधना करने से मनचाहा फल मिलता है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए ये एक सर्वश्रेष्ठ महीना माना जाता है। 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
इस पवित्र महीने को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता हैं। भगवान शिव अघोरी है। इसलिए उनकी पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान करना पड़ता है। भगवान शिव के इस प्रिय महीने में विधि-विधान से पूजा करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ न केवल सारे दुख दूर करते हैं, बल्कि सारी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। शिव जी की पूजा के अलावा इस महीने को लेकर कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका जरूर पालन करना चाहिए।
Read More : कार में बैठे मालिक की आधे रास्ते में हत्या, पीछे बैठे कर्मचारी ने घोप दिया पीठ में चाकू
इन नियमों का रखें खास ध्यान
- सावन महीने के सभी सोमवार के दिन व्रत जरूर रखें। इस दिन शिव जी का अभिषेक भी करें। इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. सोमवार व्रत की कथा सुनें।
- सावन सोमवार के दिन कम से कम 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें।
- शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल या पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए।
- संभव हो तो इस महीने रुद्राक्ष धारण करें।
- सावन महीने में नॉनवेज-शराब का सेवन गलती से भी न करें। ऐसा करना शिव जी को नाराज कर देगा।
- सावन महीने में किसी से झगड़ा-विवाद भी न करें, ना किसी का अपमान करें।
- यदि सावन सोमवार व्रत रखना शुरू कर दिया है तो उन्हें बीच में न तोड़ें। भले ही एक बार फलाहार करके व्रत करें लेकिन करें।
- सावन महीने में लहसुन-प्याज, मूली, बैगन और अदरक न खाएं।

Facebook



