This 7 Zodiac Sign Will Change with Shukra Gochar

शुक्र गोचर से परिवार में आएगी शांति, खत्म होगी सास-बहू के बीच कलह, जुआ सट्टा से लखपति बनने के बन रहे योग

शुक्र गोचर से परिवार में आएगी शांति, खत्म होगी सास-बहू के बीच कलह | This 7 Zodiac Sign Will Change with Shukra Gochar

Edited By :   Modified Date:  May 27, 2024 / 08:47 AM IST, Published Date : May 27, 2024/8:47 am IST

रायपुर: This 7 Zodiac Sign Will Change with Shukra Gochar शनिदेव परम शिव भक्त हैं और शिव के आदेश के मुताबिक ही शनि जगत के हर प्राणी को कर्मों के आधार पर दण्ड देते हैं। इसीलिए शनि या राहु आदि ग्रह पीड़ा शांति के लिए शिव की पूजा खासतौर पर शनिवार, सोमवार को बहुत ही कारगर होती है। भगवान शिवजी ने उन्हें वरदान देते हुए कहा कि नवग्रहों में तुम्हारा स्थान सर्वश्रेष्ठ रहेगा। तुम पृथ्वीलोक के न्यायाधीश व दंडाधिकारी रहोगे। साधारण मानव तो क्या- देवता, असुर, सिद्ध, विद्याधर और नाग भी तुम्हारे नाम से भयभीत रहेंगे।

Read More:  Pt. Pradeep Mishra Shiv Katha: पं. प्रदीप मिश्रा का आज से रायपुर में शिव महापुराण.. प्रचंड गर्मी के बीच उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

This 7 Zodiac Sign Will Change with Shukra Gochar भगवान शिव की कृपा हो जाए उस पर शनि सदा अपना आशीर्वाद ही बरसाते हैं। जो व्यक्ति भगवान शिव को खुश कर लेता है उसकी कुंडली में शनि दशा से संबंधित सभी दोषों का नाश हो जाता है। माना जाता है कि शनि देव भोले बाबा के आदेशानुसार प्राणियों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों का दंड देते हैं। आज शिवलिंग और शनिदेव पर कुछ खास सामान अर्पित करने से उपासक की सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।

मेष राशि –
आज आपका ध्यान पूरी तरह अध्ययन से हटकर दोस्तो के बीच मौज-मस्ती में रहेगा…
मनोरंजन में पूरा दिन बिताने से पारिवारिक नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है…..कन्या संतान की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति का योग….

Read More: Amit Shah Today Program : आज यूपी दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, तीन बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित 

वृषभ राशि –
वृषभ राशि वालें जातकों के आज व्यवसायिक यात्रा में नये अवसर की प्राप्ति तथा लाभ की स्थिति बनेगी…
नया जोश तथा उत्साह से काम में लाभ तथा प्रसन्नता से सुख एवं उन्नति….
कंधें में चोट की संभावना…

मिथुन राशि –
मिथुन राशि वाले जातकों के
आज पिता के स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होने से तनाव संभव…
बहुत ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है….
किंतु अतिरिक्त धनव्यय कष्ट का कारण हो सकती है…

कर्क राशि –
कर्क राशि वाले सभी जातकों के
आज घरेलू अपव्यय के कारण विवाद तथा तनाव हो सकता है…
धनहानि तथा पारिवारिक चीजों के मरम्मत पर व्यय से तनाव….

Read More: Power Cut In Indore: भीषण गर्मी के बीच शहर भर में बिजली कटौती से मचा हाहाकार, बड़ी संख्या में रहवासी हुए परेशान

सिंह राशि –
सिंह राशि वाले सभी जातकों के
आज परिवार में कोई मांगलिक उत्सव में आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे…
इस उत्सव में परिवार, दोस्तो तथा सभी का अच्छा सहयोग रहेगा….
समय पर कोई काम पूरा ना होने से आप तनाव में आ सकते हैं

कन्या राशि –
कन्या राशि वाले सभी जातकों के
आज आप अपने कार्य में नये लोगों को शामिल कर सकते हैं,
विषय विशेषज्ञ के साथ विचार-विमर्श के योग….
स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा स्वास्थ्य लाभ एवं बुध से संबंधित लाभ

तुला राशि –
तुला राशि वाले सभी जातकों के
आज आप अपने अड़ियल रवैये से सभी से विवाद कर सकते हैं…
किसी प्रकार के व्यसन की आदत के कारण अपमान तथा हानि संभव….

वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के
आज मरम्मत पर समय तथा धन व्यय कर सकते हैं….
आख में इंफेक्शन से कष्ट संभव…….

Read More: CG Rain News : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में आंधी-तूफ़ान ने मचाई तबाही, कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ें, बाल-बाल बचे लोग

धनु राशि –
धनु राशि वाले सभी जातकों के
आज किसी पसंदीदा विद्धान व्यक्ति से मुलाकात होने से मन प्रसन्न होगा….
दिन उत्साह तथा मेल-मिलाप में जायेगा….

मकर राशि –
मकर राशि वाले सभी जातकों के
आज जीवनसाथी या पार्टनर से विवाद की संभावना…
हर मुद्दे पर वैचारिक मतभेद विवाद का कारण…
विवाद के कारण मानसिक विरक्ति संभव….

कुंभ राशि –
कुंभ राशि वाले जातकों के
आज घर पर ही रहकर सारा काम निपाटायेंगे…
आज आप नवीन कार्य आरंभ में रूचि नहीं दिखाने से परिवार के साथ छुट्टी का आनन्द लेंगे….
घर में इलेक्टानिक्स गजट का अपडेट ना होने से नाराज होने से पारिवारिक तनाव संभव…

Read More: 27 May 2024 Rashifal: ब्रम्ह और शुभ योग का अनुपम संयोग.. किसी को मिलेगी नौकरी तो कोई करेगा परिवार के साथ करेगा विदेश यात्रा, देखें कैसा होगा राशिफल..

मीन राशि –
मीन राशि वालों सभी जातकों के
आज आप के किसी कार्य या प्रोजेक्ट से शासन की सहमति प्राप्ति….
सफलता तथा नयी उपलब्धि से मन प्रसन्न….
बौद्धिक स्थिति तथा सामाजिक उन्नति से मानसिक शांति…

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो