kal ka rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप

kal ka rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ॐ हं हनुमते नम : three zodiac signs get money and become rich just four days

kal ka rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप

these zodiac will get money and be rich

Modified Date: February 20, 2023 / 11:24 pm IST
Published Date: February 20, 2023 11:24 pm IST

सिंह राशि : kal ka rashifal आज तन-मन की अस्वस्थता और बेचैनी रहेगी, इस कारण आपको वाणी और व्यवहार में खूब सावधानी बरतने की जरूरत है। कारोबार का विस्तार हो सकता है, लेकिन यथोचित लाभ की आशा नहीं है।क्रोध की अधिकता रहेगी। परिवार में कलहपूर्ण स्थिति रहेगी। व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम… 

कुंभ राशि : kal ka rashifal आपकी बातचीत या व्यवहार के कारण गलतफहमी खड़ी हो सकती है. दुर्घटना से बचें। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से चिंता बढ़ेगी। धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं। आंखों में दर्द होने की भी संभावना है, पारिवारिक सदस्यों या सगे-संबंधियों के साथ मतभेद हो सकता है।

 ⁠

लाल गैंग का एक्शन, हमलों का सियासी कनेक्शन ? फिर बढ़ी नक्सलियों की पैठ ! 

मीन राशि : kal ka rashifal  व्यर्थ के कार्यों में शक्ति बरबाद होगी।किसी के साथ संघर्ष न हो, इसका ध्यान रखें।आध्यात्मिकता और ईश्वर भक्ति से मानसिक शांति मिलेगी।लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में सफल रहेंगे। किसी कानूनी मसले का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। मन अशान्त रहेगा। संयत भी रहें।

पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता का निधन, तीन महीने से थे बीमार, नोएडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस


लेखक के बारे में