Aaj Ka Panchang 25 October 2025: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी आज… गणेश पूजा और नए कार्यों के लिए शुभ दिन

आज कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि पर बना है दुर्लभ योग, जब शोभन योग, अनुराधा नक्षत्र और श्री विनायक चतुर्थी एक साथ पड़ रहे हैं… जानिए कौन-सा है वह समय जब हर काम बनेगा सफल और पूजा से खुलेंगे सौभाग्य के द्वार।

Aaj Ka Panchang 25 October 2025: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी आज… गणेश पूजा और नए कार्यों के लिए शुभ दिन

Aaj Ka Panchang 25 October 2025 / Image Source: IBC24

Modified Date: October 25, 2025 / 07:29 am IST
Published Date: October 25, 2025 7:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज उच्चय श्री विनायक चतुर्थी पर गणेश पूजा का विशेष योग।
  • शोभन योग और अनुराधा नक्षत्र से दिन और भी मंगलकारी।
  • राहुकाल सुबह 9:00 से 10:30 तक, इस दौरान कार्य न करें।

Aaj Ka Panchang 25 October 2025: आज के दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जो रात 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। इसके बाद पंचमी तिथि का आरंभ होगा। आज अनुराधा नक्षत्र सुबह 7 बजकर 52 मिनट तक रहेगा, जिसके पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र शुरू होगा। चंद्रमा आज पूरे दिन वृश्चिक राशि में संचार करेगा। दिन भर के शुभ और अशुभ मुहूर्तों के साथ आज का दिन धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

तिथि और नक्षत्र

आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जो रात 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। इसके बाद पंचमी तिथि आरंभ होगी। आज अनुराधा नक्षत्र सुबह 7 बजकर 52 मिनट तक रहेगा, उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र प्रारंभ होगा। चंफरमा आज पुर दिन वृश्चिक राशि में संचार करेगा।

 सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय: सुबह 6:28 बजे
सूर्यास्त: शाम 5:42 बजे
चंद्रोदय: सुबह 9:50 बजे
चंद्रास्त: शाम 7:58 बजे

शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 4:46 AM – 5:37 AM
विजय मुहूर्त: 1:57 PM – 2:42 PM
गोधूलि बेला: 5:42 PM – 6:07 PM
निशीथ काल: 11:40 PM – 12:31 AM

अशुभ मुहूर्त

राहुकाल: 9:00 AM – 10:30 AM
गुलिक काल: 6:00 AM – 7:30 AM
यमगंड काल: 1:30 PM –  3:30 PM
दुर्मुहूर्त: 6:28 AM –  7:13 AM

आज के पर्व

आज का दिन भगवान गणेश की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि आज के दिन गणपति की आराधना करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सफलता प्राप्त होती है।

 ⁠

आज के दिन का महत्व

Aaj Ka Panchang 25 October 2025: आज का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत खास है। शोभन योग और अनुराधा नक्षत्र का मेल आज को और भी शुभ बनाता है। इस दिन किए गए पूजन, व्रत और नए कार्यों की शुरुआत फलदायी मानी जाती है। हालांकि राहुकाल या दुर्मुहूर्त में कोई नया कार्य प्रारंभ नहीं करना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

Chhath Puja Holiday News: आज राज्य भर में छठ पर्व की सार्वजनिक छुट्टी.. BJP सरकार ने किया ऐलान, नहीं खुलेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल

Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का हाल, किस पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।