Weekly Horoscope: कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह, जानें 11 से 17 अप्रैल तक का साप्ताहिक राशिफल

इसके बाद 13 अप्रैल को गुरु और 14 अप्रैल को सूर्य राशि बदलेगा। ग्रहों के इन परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। किसी के लिए ये शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ। Weekly Horoscope: How will your week be, know your weekly horoscope from April 11 to 17

Weekly Horoscope: कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह, जानें 11 से 17 अप्रैल तक का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope

Modified Date: November 29, 2022 / 07:07 am IST
Published Date: April 10, 2022 12:07 pm IST

रायपुर। Weekly Horoscope Hindi: इस सप्ताह में कई रवि योग और सर्वार्थसिद्धि योग भी बनेंगे। इस सप्ताह चंद्रमा कर्क से तुला राशि तक का सफर पूरा करेगा। इसके अलावा सप्ताह के पहले ही दिन यानी 11 अप्रैल को राहु और केतु राशि बदलेंगे। इसके बाद 13 अप्रैल को गुरु और 14 अप्रैल को सूर्य राशि बदलेगा। ग्रहों के इन परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। किसी के लिए ये शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ। जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…

मेष राशिफल (Aries weekly Horoscope)
इस राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है। करियर और कारोबार को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। कोई बड़ा निर्णय परिजनों के साथ मिलकर ले सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को बड़ी ही सावधानी से काम करना होगा क्योंकि अधिकारियों की नजर आप पर है। भावनाओं में बहकर या किसी के कहने में आकर कोई काम न करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा।

read more: Chaitra Navratri 2022 : देवी महागौरी की पूजा से दूर होंगे राहु दोष, अलौकिक सिद्धियों की होगी प्राप्ति, जानें मंत्र

 ⁠

वृषभ राशिफल (Taurus weekly Horoscope)
ऑफिस में बड़े अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें। कामकाज में किसी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से जमीन-जायदाद से सबंधित काम निबटने से मन प्रसन्न रहेगा। बिजनेस में लाभ की दृष्टि से भी यह समय बेहतर रहेगा। प्रेम संबंधों में सफलता आ सकती है। अविवाहितों के लिए रिश्ते की बात आ सकती है। हेल्थ पहले से ठीक रहेगी।

मिथुन राशिफल (Gemini weekly Horoscope)
इस सप्ताह बिजनेस में कोई अड़चन आपको परेशान कर सकती है। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन इस सप्ताह हो सकता है, साथ ही इंक्रीमेंट पर भी मुहर लग सकती है। परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। सामाजिक कार्यों में आपके योगदान को देखते हुए आपका सम्मान हो सकता है। पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा। सप्ताह के अंत में कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है।

कर्क राशिफल (Cancer weekly horoscope)
इस सप्ताह आप कोई ऐसा काम कर सकते हैं, जिसकी सभी लोग प्रशंसा करेंगे। घर में कोई शुभ कार्य जैसे विवाह आदि हो सकते हैं। विद्यार्थियों को मनचाही सफलता मिलने से खुशी रहेगी। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। कोई नया मेहमान आपके घर आ सकता है। कर्ज चुकाकर आप शांति का अनुभव करेंगे। बिजनेस और नौकरी दोनों ही आपका काम शानदार रहेगा।

read more: राशिफल के अनुसार आज इस विधि से करें मां महागौरी की पूजा, चमक जाएगी किस्मत

सिंह राशिफल (Leo weekly Horoscope)
साझेदारी के कामों में फायदा हो सकता है। सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। गर्मी के कारण तबियत खराब हो सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। सोचे हुए काम पूरे होने से बहुत खुशी होगी। संतान की सफलता आपको भावविभोर कर सकती है। घर-परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है।

कन्या राशिफल (Virgo weekly horoscope)
ये सप्ताह व्यापारियों के लिए फायदा पहुंचाने वाला रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को धैर्य रखना होगा, नहीं तो बनी हुई बात बिगड़ सकती है। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। किसी घटना के कारण आपको मानसकि तनाव का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी के बीच कोई गलतफहमी विवाद का कारण बन सकती है। हालांकि ये स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रहेगी।

तुला राशिफल(Libra weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपका किसी से विवाद हो सकता है। क्रोध में आकर कोई भी निर्णय न लें। बिजनेस में लाभ-हानि का ध्यान रखें नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। किसी काम में आप खुद को असंमजस की स्थिति में पाएंगे। बिजनेस और नौकरी में छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करके आगे बढ़ें।

read more: इन चार राशि के जातकों की ये है सबसे बुरी आदत, बनाए दूरी नहीं तो कभी खत्म नहीं होगी समस्या

वृश्चिक राशिफल (Scorpio weekly Horoscope)
इस सप्ताहआपका मन धार्मिक और सामाजिक कामों में लगा रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद मिलने के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में भी लाभ की स्थिति बन रही है। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। आपका मन किसी एक काम में नहीं टिकेगा, जिसके चलते सफलता मिलने में संदेह बना रहेगा। अपने शुभचिंतकों की सलाह को नजरअंदाज न करें।

धनु राशिफल (Sagittarius weekly Horoscope)
जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके रिश्तें और भी मजबूत होंगे। दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा। परिवार के संग हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर मिलेंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना बन रही है। बिजनेस में भी आपकी योजना फायदा पहुंचा सकती है। आय के एक से अधिक स्त्रोत बने रहेंगे। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात आपको खुश कर सकती है।

मकर राशिफल (Capricorn weekly Horoscope)
इस सप्ताह आप इन्वेस्टमेंट के बारे में विचार करेंगे, लेकिन किसी अनुभव की सलाह अवश्य लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में आपको ईमानदारी बरतनी होगी, नहीं तो आपके बने बनाए संबंध भी टूट सकते हैं। सेहत पहले से ठीक रहेगी, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही न करें। राजनीति से जुड़े लोगों को हर काम सोच-समझकर करना होगा, तभी सफलता मिलेगी।

read more: अयोध्या की तरह 11 लाख दीपों से जगमगाएंगे ओरछा और चित्रकूट, राम राजा दरबार में जलेंगे 5 लाख दीए

कुंभ राशिफल (Aquarius weekly Horoscope)
बिजनेस में आपको विरोधियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है। कामकाज के सिलसिले में यात्रा हो सकती है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। जीवनसाथी की सेहत के कारण भागदौड़ की स्थिति बन सकती है। ऑफिस में सहकर्मी आपकी योजनाओं में व्यवधान डालने का प्रयास कर सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी।

मीन राशिफल (Pisces weekly Horoscope)
इस सप्ताह संतान से जुड़ी कोई खबर आपको आश्चर्य में डाल सकती है। कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। जमीन-जायदाद से धन लाभ होने के योग भी बन रहे हैं। प्रेम संबंधों को लेकर थोड़ा सावधान रहें। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। सेहत भी सामान्य रहेगी। यात्रा सुखद एवं लाभ पहुंचाने वाली रहेगी। परिवार के साथ कहीं पिकनिक या मनोरंजक स्थल पर घूमने जा सकते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com