आंध्र प्रदेश में प्रसिद्ध लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर का लकड़ी का रथ आग में जला

आंध्र प्रदेश में प्रसिद्ध लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर का लकड़ी का रथ आग में जला

आंध्र प्रदेश में प्रसिद्ध लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर का लकड़ी का रथ आग में जला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 6, 2020 8:37 am IST

अमरावती। धर्मादा मंत्री वेलमपल्ली श्रीनिवास ने यहां बताया कि अतिरिक्त आयुक्त रामचंद्र मोहन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और उनसे पुलिस के साथ समन्वय कायम कर आग की वजह का पता लगाने को कहा गया है।

पढ़ें- सरकार की देश के 69,000 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिं…

सागौन की लकड़ी से बना 40 फुट का यह रथ मंदिर परिसर के एक शेड में खड़ा था। आम तौर पर इस रथ का उपयोग भगवान के आनुष्ठानिक विवाह में ‘राधोत्सवम’ के दौरान किया जाता है। पुलिस ने कहा कि वह इस बारे में जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या फिर किसी ने लगाई।

 ⁠

पढ़ें- गरियाबंद के करीब पहुंचा 21 हाथियों का दल, 6 खेतों क…

काकीनाड़ा से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर कहा कि कुछ महीने पहले एस पी एस नेल्लोर में भी ऐसी ही घटना हुई थी और यह सामने आया कि मानसिक रूप से रुग्ण एक व्यक्ति ने मंदिर के रथ में आग लगा दी थी, ऐसे में सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। 

पढ़ें- सीएम बघेल कोरोना को लेकर कर रहे समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े कई मंत्री

धर्मादा मंत्री ने इस घटना पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अतिरिक्त आयुक्त की जांच पूरी हेाने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सोमू वीर राजू ने इस घटना की निंदा की और मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से तीन दिन के अंदर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया।

 


लेखक के बारे में