Chhattisgarh Tableau 2025: गणतंत्र दिवस पर नजर आएगी छत्तीसगढ़ के रामनामी समुदाय की झलक.. प्रदेश के झांकी को मिल रही राष्ट्रीय स्तर पर सराहना..

झांकी के आगे के हिस्से में निराकार राम की उपासना करने वाले रामनामी समुदाय का प्रतिनिधित्व करती स्त्री और पुरुष को दिखाया गया है। इनके शरीर एवं कपड़ों पर 'राम-राम' शब्द अंकित है।

Chhattisgarh Tableau 2025: गणतंत्र दिवस पर नजर आएगी छत्तीसगढ़ के रामनामी समुदाय की झलक.. प्रदेश के झांकी को मिल रही राष्ट्रीय स्तर पर सराहना..

Chhattisgarh's tableau on Republic Day in Delhi || Image- DPR Chhattisgarh

Modified Date: January 22, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: January 22, 2025 7:31 pm IST

Chhattisgarh’s tableau on Republic Day in Delhi : रायपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में इस बार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और रामनामी समुदाय की झलक देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ पर आधारित है। झांकी में प्रदेश की समृद्ध और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है।

Read More : Sharab Bandi Latest News: दो महीने बाद इन इलाकों में शराबबंदी.. बिक्री पर पूरी तरह रोक, सामने आने लगी नेताओं की प्रतिक्रियाएं

आज राष्ट्रीय रंगशाला दिल्ली में आयोजित प्रेस प्रिव्यू में छत्तीसगढ़ की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की सराहना मिली। झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर में जीवन, प्रकृति और आध्यात्मिकता का गहरा संबंध है। यह झांकी छत्तीसगढ़ के लोक जीवन, रीति-रिवाजों और परंपराओं को दर्शाते हुए राज्य की अनूठी सांस्कृतिक पहचान को प्रस्तुत कर रही है।

 ⁠

Read Also : Class 8 student committed suicide: 8वी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर इस बात के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप

Chhattisgarh’s tableau on Republic Day in Delhi : झांकी के आगे के हिस्से में निराकार राम की उपासना करने वाले रामनामी समुदाय का प्रतिनिधित्व करती स्त्री और पुरुष को दिखाया गया है। इनके शरीर एवं कपड़ों पर ‘राम-राम’ शब्द अंकित है। इन्हें रामचरितमानस का पाठ करते हुए दिखाया गया है। इसके पास घुंघरुओं का प्रदर्शन किया गया है, जो भजन के लिए उपयोग होते हैं। बीच के हिस्से में आदिवासी संस्कृति के पहनावे, आभूषण, कलाकृतियां और कला परंपराएं दर्शाई गई हैं। इस भाग में तुरही वाद्य यंत्र और सल्फी वृक्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है, जो बस्तर के लोकजीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। झांकी के पीछे मयूर का अंकन किया गया है, जो कि लोक जीवन के सौंदर्य और जीवंतता का प्रतीक है। झांकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति से जुड़ी आध्यात्मिकता को गहराई से उजागर किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown