Who is Sanju Nagpure? : स्वयं सहायता समूह की संजू नागपुरे शामिल होंगी दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल

यह आमंत्रण महिला स्वयं सहायता समूहों के महत्व और ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को उजागर करता है, जिसने संजू जैसे व्यक्तियों के प्रेरणादायक योगदान को सम्मानित किया है।

Who is Sanju Nagpure? : स्वयं सहायता समूह की संजू नागपुरे शामिल होंगी दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल

Who is Sanju Nagpure? | Image- Department of Pubic Affairs

Modified Date: January 25, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: January 25, 2025 10:24 pm IST

Who is Sanju Nagpure? : बालाघाट: लाखों ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करने वाली महिला ‘संजू नागपुरे’ अपने समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। संजू नागपुरे एक महिला किसान और सामुदायिक नेता हैं। वह मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कोहकाडीबर गांव की ‘सरस्वती’ महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं और उन्होंने 1,300 महिलाओं को जैविक खेती में प्रशिक्षित किया है। संजू ने 2016 में कृषि सखी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और अब वह जैविक खेती की मास्टर ट्रेनर बन चुकी हैं।

Read More : एनटीपीसी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 5,169 करोड़ रुपये पर

कौन हैं संजू नागपुरे?

 ⁠

 

Who is Sanju Nagpure? : उनकी उपलब्धियों में रिलायंस फाउंडेशन के डिजिटल फार्म स्कूल (डीएफएस) के साथ उनका जुड़ाव और 2024 में ड्रोन पायलट के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना शामिल है। उन्हें भारत सरकार के उर्वरक विभाग से पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है और वह ‘ड्रोन दीदी’ के नाम से जानी जाती हैं।

संजू नागपुरे को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के परेड ग्राउंड में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने का आमंत्रण मिला है। यह अवसर उनके लिए गर्व का कारण है और उन्होंने स्वयं सहायता समूहों और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दिए गए अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में मार्गदर्शन किया।

Read Also : श्रीलंका ने मन्नार, पूनरी में अदाणी पवन ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए समिति बनाई

Who is Sanju Nagpure? : यह आमंत्रण महिला स्वयं सहायता समूहों के महत्व और ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को उजागर करता है, जिसने संजू जैसे व्यक्तियों के प्रेरणादायक योगदान को सम्मानित किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown