#SarkarOnIBC24 : चुनाव से पहले मुश्किल में Arvind Kejriwal, फिर निकला शराब घोटाले का जिन्न…
Delhi Liquor Scam : विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें फिर से बढ़ने वाली हैं।
Delhi Liquor Scam / Image Credit : IBC24
नई दिल्ली : Delhi Liquor Scam : क्या फिर से AAP और अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ने वाली है? क्या फिर से दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल मुश्किल में पड़ने वाले हैं? ये वो सवाल है जो सबके जहन में है? क्योंकि दिल्ली में शराब घोटाले का जिन्न फिर निकल पड़ा है। दरअसल दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ED को मंजूरी दे दी है। इधर मंजूरी मिली, उधर दिल्ली में सियासत तेज हो चली। आज दिन भर इसको लेकर सियासी पारा हाई रहा।
Delhi Liquor Scam : साल 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें फिर से बढ़ने वाली हैं। रअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी मामले में ED को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है। इसी के साथ BJP और आप के बीच वार पलटवार की जंग भी शुरु हो गई है। बीजेपी केजरीवाल पर शराब घोटाले का आरोप लगाते हुए उन्हें सजा मिलने का दावा कर रही है।
केजरीवाल के खिलाफ ED को केस चलाने की मिली मंजूरी के बाद बीजेपी जहां हमलावर है, तो आप उपराज्यपाल की मंजूरी का सोर्स पूछते हुए केजरीवाल के बचाव में उतर आई है।
Delhi Liquor Scam : दिल्ली विधानसभा इलेक्शन के ऐन पहले केजरीवाल के खिलाफ आबकारी नीति मामले में केस चलाने की ED की मंजूरी के बाद आप बैकफुट पर जाती नजर आ रही है, तो बीजेपी इस मौके को भुनाने का मौका नहीं गवां रही है। अब, इलेक्शन में इसका कितना असर होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आबकारी नीति के जिन्न ने एक बार फिर से दिल्ली के सियासी टेम्प्रेचर बढ़ा दिया है।

Facebook



