#SarkarOnIBC24 : दिल्ली में हुई कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग, विधानसभा-लोकसभा चुनाव हार पर वन-टू-वन चर्चा

Congress Meeting In Delhi : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बैक टू बैक हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की हाईलेवल बैठक हुई।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 11:20 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 11:20 PM IST

रायपुर : Congress Meeting In Delhi : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बैक टू बैक हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की हाईलेवल बैठक हुई। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अलावा धनेंद्र साहू, मोहन मरकाम और सांसद फुलोदेवी नेताम समेत कई नेताओं से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली ने वन टू वन चर्चा की। जिसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी। इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान भी आया कि, संसार में परिवर्तन जरूरी है..टीएस बाबा के बयान के मायने क्या हैं। क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस मे बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा से मिले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, की ये बड़ी मांग 

Congress Meeting In Delhi : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में करारी हार की वजह जानने के लिए बनी कांग्रेस की फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी। इससे पहले फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली ने सभी नेताओं से वन टून वन चर्चा की। चर्चा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने न सिर्फ हार के कारण जानें, बल्कि पीसीसी में बदलाव की संभावनाओं को भी टटोला। बैठक के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी माना कि परिवर्तन जरूरी है।

हालांकि टीएस सिंहदेव ने ये भी माना कि रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इधर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की बैठक की वजह सिर्फ अंतर्कलह के अलावा और कुछ भी नहीं।

यह भी पढ़ें : Jan Samasya Nivaran Pakhwada : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में प्रदेश भर में मिले 1.12 लाख आवेदन, 45 हजार मौके पर ही निराकृत 

Congress Meeting In Delhi : अब सवाल ये है कि कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने जो रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी है। उसमें हार के लिए किन बातों को जिम्मेदार माना गया है। बदलाव की सुगबुगाहट के बीच फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेगी कांग्रेस।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp