#SarkarOnIBC24: अपनों की नाराजगी ना पड़ जाए भारी, निर्दलीय पर्चा भरकर बढ़ाई पार्टी की चिंता
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में यूं तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों को असंतुष्टों से जूझना पड़ रहा है
CG Nikay Chunav 2025/ Image Credit: IBC24
रायपुर: CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में यूं तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों को असंतुष्टों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन बीजेपी की तुलना में कांग्रेस के लिए ये समस्या चिंता का सबब बन गई है। बात अगर रायपुर नगर निगम की करें तो यहां कांग्रेस के 6 से 7 मौजूदा पार्षद ऐसे हैं जो टिकट कटने से खफा हैं और निर्दलीय पर्चा भरककर पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं। जिस पर बीजेपी चुटकी ले रही है।
CG Nikay Chunav 2025: नगरीय निकाय चुनाव में टिकट फाइनल हुए। नामांकन का समय भी खत्म हुआ, लेकिन टिकट कटने से नाराज कांग्रेसियों का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ रहा। जिसकी बानगी है असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं के ताजा बयान। जिनमें कोई राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप लगा रहा है तो कोई टिकट बेचने का। कई असंतुष्ट कांग्रेसी निर्दलीय पर्चा दाखिल कर बगावत का खुला ऐलान कर चुके हैं। जिसने कांग्रेस की राह मुश्किल कर दी है।

Facebook



