#SarakarOnIBC24: मिशन बिहार.. जीत का फॉर्मूला तैयार, सौगातों का शोर… रणनीति पर जोर
Bihar Election 2025: जेपी अध्यक्ष नड्डा ने राजधानी पटना में CM नीतीश से मुलाकात की। बीजेपी ने 'मिशन बिहार' पर काम शुरू कर दिया है।
Bihar Election 2025/ Image Credit: IBC24
पटना: Bihar Election 2025: सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर के दौरे पर रहे तो मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने राजधानी पटना में CM नीतीश से मुलाकात की।
भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के दौरे से आसानी से समझा जा सकता है कि बीजेपी ने ‘मिशन बिहार’ पर काम शुरू कर दिया है। जहां इसी साल सितंबर-अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव है। जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से आज मुलाकत की। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे, तो वहीं सोमवार को भागलपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। पीएम मोदी ने नीतीश को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बताकर उनकी तारीफों के पुल बांधे।
Bihar Election 2025: दिल्ली के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव की बारी है। बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे, जिसके 6 से 7 महीने पहले ही पीएम मोदी के भागलपुर दौरे ने राज्य का सियासी पारा हाई कर दिया है। RJD सुप्रीमो लालू यादव ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए X पर लिखा, प्रधानमंत्री बिहार में है इसलिए बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी। चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे।
पीएम मोदी के बिहार दौरे के लेकर बीजेपी और RJD नेताओं में जुबानी जंग भी खूब चली। बीजेपी ने बिहार के अब तक के विकास का श्रेय PM मोदी को दिया तो वहीं RJD ने डबल इंजन सरकार के 20 साल के शासन पर निशाना साधा।
Bihar Election 2025: CM नीतीश बिहार की सत्ता पर पिछले 20 साल से काबिज हैं और मोदी सरकार नीतीश की RJD के दम पर केंद्र में सत्तारुढ़ है। ऐसे में बिहार विधासनसभा चुनाव के नतीजे देश की केंद्रीय राजनीति पर भी असर जरुर डालेंगे। बीजेपी एक बार फिर CM नीतीश के चेहरे पर बिहार चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुकी है, तो RJD तेजस्वी यादव का नाम आगे बढ़ा रही है।
बात अगर 2020 में हुए पिछले चुनाव की करें, तो बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से RJD 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं बीजेपी को 74 सीटे मिली थी, लेकिन कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर ही सिमट गई थी। जिससे बेहतर प्रदर्शन के बाद भी RJD को सत्ता सुख से वंचित होना पड़ा था। नीतीश कुमार की JDU ने 43 सीटें जीतकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी।

Facebook



