#SarkarOnIBC24: नकवी के तीखे निशाने से घायल हुई कांग्रेस, कहा 'गठबंधन की गठरी में जितने छेद, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद' | Sarkar On IBC24

#SarkarOnIBC24: नकवी के तीखे निशाने से घायल हुई कांग्रेस, कहा ‘गठबंधन की गठरी में जितने छेद, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद’

Sarkar On IBC24 नकवी के तीखे निशाने से घायल हुई कांग्रेस, कहा 'गठबंधन की गठरी में जितने छेद, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद'

Edited By :   Modified Date:  October 4, 2023 / 12:03 AM IST, Published Date : October 4, 2023/12:03 am IST

Sarkar On IBC24: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खंडवा जिले का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी के कामों तथा प्रगति की समीक्षा करने के लिए मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को खंडवा पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जातिगत जनगणना के सवाल पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि यह कांग्रेस का काम है, कांग्रेस चुनावो के समय इसी तरह की राजनीति करती है। भाजपा सभी वर्गों को साथ में लेकर चलती है और सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखती है।

#CGKiBaat: बस्तर की धरती से प्रधानमंत्री के सवालों का CM भूपेश ने दिया किस तरह जवाब.. देखें पूरी सियासी जंग

नकवी ने हाल ही में बने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं। पहले वह छेद को रफू करें, अपने नेताओं के मतभेद को रफू करें। उसके बाद बात करें। नकवी ने बताया कि आगामी चुनावों को लेकर हमारी पार्टी में अलग-अलग क्षेत्र में पार्टी के अलग-अलग कार्यकर्ताओं को भेजा है। पार्टी ने मुझे खंडवा जिले की जिम्मेदारी दी है। जिसमें मैं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिल करके पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा। आरक्षण को लेकर नकवी ने कहा कि देश की पीड़ित, शोषित तथा वंचित वर्ग के उत्थान के लिए हमारी सरकार हमेशा सजग रहती है और संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग को पूर्णरूपेण मिले यह सुनिश्चित किया है। हमने आमजन के हित में योजनाएं बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तो अब आशा है कि लोग भी हमे वोट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें