#SarkarOnIBC24: हेमंत की वापसी ने दी I.N.D.I.A. गठबंधन को हिम्मत!.. शपथ ग्रहण में नजर आएं सियासी दिग्गज, दिखाई विपक्षी एकजुटता..

INDIA alliance appeared united in Jharkhand हेमंत सोरेन की शपथ के बाद बीजेपी जनादेश को स्वीकार करने और झारखंड के हित में विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कह रही है।

#SarkarOnIBC24: हेमंत की वापसी ने दी I.N.D.I.A. गठबंधन को हिम्मत!.. शपथ ग्रहण में नजर आएं सियासी दिग्गज, दिखाई विपक्षी एकजुटता..

hemnat soren oath cecemoney | Image credit- IBC24 NEWS

Modified Date: November 29, 2024 / 12:08 am IST
Published Date: November 29, 2024 12:08 am IST

Sarkar On IBC24 : रांची: गर्मजोशी से भरी हुई ताजपोशी और इस खुशनुमा माहौल की तस्वीरें बयां कर रही हैं कि हेमंत सोरेन के लिए चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ लेना कितना खास है। (INDIA alliance appeared united in Jharkhand) यहां तक का सफर उनके लिए सबसे मुश्किल भरा रहा है, लेकिन 23 नवंबर को 56 सीटों के साथ जिस ढंग से इंडिया गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की उससे एक बार फिर हेमंत सोरेन का झारखंड में परचम बुलंद हो गया। रांची में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, उदयनिधि स्टालिन समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे। INDIA गठबंधन के दिग्गजों की मौजूदगी ने दिल्ली को इशारा कर दिया है कि हम साथ-साथ हैं।

Read More: Government increase subsidy: छत्तीसगढ़ सरकार ने दी किसानों को बड़ी सौगात.. इस फसल के लिए 500 रुपये बढ़ाई सब्सिडी, झूम उठे प्रदेश के अन्नदाता..

हेमंत सोरेन की शपथ के बाद बीजेपी जनादेश को स्वीकार करने और झारखंड के हित में विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कह रही है।

 ⁠

अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा ने रोटी-बेटी-माटी और घुसपैठ का मुद्दा उठाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन की घेराबंदी की थी। लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप पर जेल से छूटने के बाद जिस ढंग से हेमंत सोरेन ने प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है वो JMM का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। (INDIA alliance appeared united in Jharkhand) वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र की हार के बाद झारखंड की जीत इंडिया गठबंधन के लिए भी संजीवनी से कम नहीं है और अब बड़ा सवाल यही है कि- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में INDIA गठबंधन के धुरंधरों की मौजूदगी से दिखी ये एकता क्या आगामी दिनों में होने वाले दिल्ली और बिहार के विधानसभा चुनावों में भी बरकरार रह पाएगी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown