#SarkarOnIBC24
रायपुर : #SarkarOnIBC24 : राज्य के विकास के लिए हर सरकार कर्ज लेती है और RBI ये कर्ज सरकारों को उनकी क्रेडिट रेटिंग देखकर देता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने केवल 7 महीने में 25 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। जिस पर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं और सरकार को घेरा है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : हिंसा के बाद ‘रण’, भारत में ‘शरण’, बांग्लादेश में तख्तापलट, किसका हाथ?
#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ में कर्ज को लेकर किचकिच शुरू हो चुकी है.। साय सरकार को बने अभी 7 महीने ही गुजरे हैं और बीजेपी सरकार 25 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है और अब कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस शासनकाल में भूपेश सरकार ने 5 साल में 50 हजार करोड़ का कर्ज लिया था और साय सरकार ने 7 महीने में ही 25 हजार का कर्ज ले चुकी है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि साय सरकार 5 साल में पूरे प्रदेश को कर्ज से डूबो देगी।
डहरिया ने कहा कि साय सरकार को फाइनेंशियल मैनेजमेंट समझ नहीं है और उसे ये भी नहीं पता है कि बजट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बीजेपी का नारा दोहराया और कहा कि हमने बनाया, हम ही संवारेंगे।
#SarkarOnIBC24 : तर्क जो भी हो 6 महीने में 25 हजार करोड रुपए का कर्ज चिंता का विषय तो है ही। शायद यही वजह है कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस इसे लेकर सवाल खड़े कर रही है। लेकिन सवाल ये है कि इस कर्ज से छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में कुछ बदलाव आएगा और फिर सरकार के दावे केवल सियासी शिगूफा साबित होंगे?