#SarakarOnIBC24 : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ, मध्यप्रदेश के इतिहास में दर्ज हुआ 14 जुलाई का दिन

#SarakarOnIBC24 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ भी की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 10:58 PM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 10:58 PM IST

#SarakarOnIBC24

इंदौर : #SarakarOnIBC24 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर रहे। इस अवसर पर मिनी मुंबई के नाम से मशहूर स्वच्छता के सिरमौर इंदौर ने एक नया कीर्तिमान रचा है। एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर इंदौर ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। अमित शाह ने मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें : Ujjawala Yojana Online Apply 2024: अब एक झटके में होगा उज्ज्वला गैस का पंजीयन.. बारिश के बीच चूल्हा फूंकने की परेशानी से मिलगी निजात..

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को करीब 5 घंटे इंदौर में बिताएं। इस दौरान एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया। उन्होंने पितरेश्वर हनुमान मंदिर पूजा अर्चना की और रेवती रेंज BSF कैंपस में अपनी मां के नाम पीपल का पौधा लगाया। इसके साथ ही इंदौर ने 1 दिन में 11 लाख पौधे लगाकार नया कीर्तिमान रचा। उन्होंने कहा कि अब इंदौर ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहाकि पौधों की देखभाल बच्चों की तरह करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि एक पेड़ 10 बेटों के बराबर होता है।

इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जीएसीसी कॉलेज पहुंचे और रिमोट का बटन दबाकर 55 जिलों में पीएम एक्सिलेंस कॉलेज का शुभारंभ किया। जीएसीसी में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ का दर्जा मिलने के बाद कुल 561 करोड़ रुपए की सुविधाएं स्वीकृत हुई हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला एमपी पहला प्रदेश है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी अब एजुकेशन हब बन रहा है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें : BJP leader Arrested in Murder Case : हत्या के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, कल किया था आदिवासी युवक का मर्डर, जानें पूरा मामला 

अमित शाह ने भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े साहित्यिक केंद्र का भी शुभारंभ किया। इस तरह 14 जुलाई का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। एक तरफ हरियाली का विश्व कीर्तिमान बनाया गया तो दूसरी तरफ सुनहरे भविष्य की नींव रखी गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp