Aadhar Update: बच्चों के आधार अपडेट को लेकर UIDAI का बड़ा फैसला… माता-पिता को मिलेगी ये सुविधा

UIDAI ने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट को पूरी तरह निशुल्क कर दिया है। 1 अक्टूबर 2025 से लागू इस सुविधा से 6 करोड़ से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा। माता-पिता को अब MBU के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, जिससे स्कूल, परीक्षाओं और योजनाओं में आधार का उपयोग और आसान होगा।

Aadhar Update: बच्चों के आधार अपडेट को लेकर UIDAI का बड़ा फैसला… माता-पिता को मिलेगी ये सुविधा

Adhar Card Free Update Last Date

Modified Date: October 5, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: October 5, 2025 1:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • UIDAI ने 5–17 वर्ष के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त किया।
  • लगभग 6 करोड़ बच्चों को इस फैसले से लाभ मिलने की उम्मीद।
  • 1 अक्टूबर 2025 से एक वर्ष तक लागू रहेगा यह विशेष प्रावधान।

Aadhar Update: आधार कार्ड से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1 अक्टूबर 2025 से बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। इस कदम से देशभर में लगभग 6 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। ये सुविधा एक वर्ष तक प्रभावी रहेगी और इस अवधि में माता-पिता को बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए एक भी रुपया नहीं देना होगा।

आधार बायोमेट्रिक अपडेट का नियम

आधार कार्ड बनवाने के लिए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नामांकन केवल उनके फोटो, नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाता है। इस उम्र में बच्चों के फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन नहीं लिए जाते, क्योंकि उनका बायोमेट्रिक डेटा पूरी तरह विकसित नहीं होता। जब बच्चा 5 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तो आधार में उसका पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) किया जाता है, जिसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस और नई फोटो ली जाती है। इसी तरह 15 वर्ष की आयु पर दूसरा अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-2) किया जाता है ताकि जानकारी बनी रहे।

पहले लगती थी फीस, अब पूरी तरह माफ

पहले MBU-1 और MBU-2 के लिए 5-7 और 15-17 वर्ष की आयु के बीच अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता था। लेकिन अगर इन आयु सीमाओं के बाद अपडेट कराया जाता था तो 125 रुपये प्रति अपडेट शुल्क देना पड़ता था। UIDAI के नए फैसले के तहत अब 5 से 17 वर्ष के बीच के सभी बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह निशुल्क होगा।

आधार अपडेट से जुड़े लाभ

UIDAI ने कहा कि बायोमेट्रिक अपडेट से बच्चों का आधार कार्ड अधिक उपयोगी बनता है और कई जरुरी सेवाओं को सुचारु रूप से प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसके अलावा अपडेटेड आधार से पहचान से जुड़ी किसी भी असुविधा से बचा जा सकता है।
 इनमें शामिल हैं: 
• स्कूल में प्रवेश
• प्रवेश परीक्षाओं में पंजीकरण
• छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ

माता-पिता से UIDAI की अपील

UIDAI ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वो निर्धारित समय में अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट कराएं। ये न केवल जरूरी दस्तावेजों में सटीकता बनाए रखेगा बल्कि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की पहचान संबंधी दिक्कतों से भी बचाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।