Agriculture Equipment Subsidy Scheme 2024: किसानों के लिए डबल इंजन की सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, अब आधे दाम पर मिलेगा कृषि यंत्र, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

Agriculture Equipment Subsidy Scheme 2024: किसानों के लिए डबल इंजन की सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, अब आधे दाम पर मिलेगा कृषि यंत्र, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 09:38 AM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 09:38 AM IST

जयपुर: Agriculture Equipment Subsidy Scheme 2024 खेती-किसानी में कृषकों द्वारा बुआई, जुताई और बिजाई जैसे कठोर कार्य किये जाते हैं। इन्हीं कार्यो को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के प्रावधानों के अन्तर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर लाभान्वित किया जायेगा, जिससे किसानों पर आर्थिक भार कम पडेगा और कृषि कार्य आसान हो जायेंगे साथ ही किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

Read More: Two New Nagar Nigam: 2 नए नगर निगम, 3 नगर परिषद और 7 नगर पालिका बनाने का ऐलान, डबल इंजन की सरकार ने जनता को दी बड़ी सौगात

Agriculture Equipment Subsidy Scheme 2024 कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत राज्य में लगभग 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रुपए का अनुदान दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए कृषक 13 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त एवं महिला किसानों को ट्रेक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा। लघु एवं सीमान्त श्रेणी के किसानों को ऑन-लाईन आवेदन से पूर्व जन आधार में लघु एवं सीमान्त श्रेणी जुड़वाना आवश्यक है, आवेदन के दौरान उक्त प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

Read More: CG News : स्कूल में नहीं थी पानी की व्यवस्था, प्रधानपाठक ने छात्राओं से कहा- तो पेशाब पी लो, मचा बवाल

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

कृषि आयुक्त ने बताया कि राज किसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, कृषि यंत्र का कोटेशन आदि दस्तावेजों की सहायता से ऑन-लाईन आवेदन कर सकते हैं। किसानों को राज्य में प्रचलित ट्रैक्टर संचालित सभी प्रकार के कृषि यंत्र जैसे रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा। किसान द्वारा कृषि यंत्रों को पंजीकृत फर्म से खरीदने तथा सत्यापन के बाद अनुदान उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में हस्तान्तरित किया जायेगा।

Read More: Petrol Diesel Price Update Today: 3.32 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल गाड़ी चलाने वालों को भी बड़ी राहत, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

ऐसे करना होगा आवेदन

एक किसान को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार अनुदान दिया जायेगा। किसानों को वित्तीय वर्ष में एक ही कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जायेगा। प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से पूर्व खरीदे गये पुराने कृषि यंत्रों पर अनुदान नही दिया जायेगा। एक जन आधार द्वारा एक ही आवेदन स्वीकार होगा कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान के नाम भूमि और ट्रेक्टर चलित यंत्र पर अनुदान के लिए ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक किसान के नाम होना आवश्यक है।

Read More: Gwalior News: अस्पताल में बड़ा हादसा, अचानक फटा ट्रॉमा सेंटर का AC, मौके पर एक मरीज की मौत, मचा हड़कंप

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो