Compassionate Appointment Order Issues By State Government
Compassionate Appointment Order Issues By State Government : रायपुर। जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक में नक्सली हिंसा में मृतक के 21 परिजनों का अनुकंपा नियुक्ति हेतु काउंसलिंग किया गया। बीजापुर जिला के कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुए काउंसलिंग कर शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति हेतु 21 पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। अपूर्ण दस्तावेजों को शीघ्र पूरा करने निर्देशित किया गया तथा अभ्यर्थियों से परिचात्यत्मक जानकारी लिया गया।
Compassionate Appointment Order Issues By State Government : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवदेनशीलता के कारण माओवाद से प्रभावित लोगों के परिजनों को पात्रता के अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिया गया है। इसके अलावा माओवाद से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए भी राज्य शासन सतत् कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में अधिकारियों ने बताया कि इसी माह नक्सल पीड़ितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु 50 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में अंतिम चयन किया जा चुका है। इस तरह कुल 71 अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।