EPF Interest rate Hike 2024: अब हर नौकरीपेशा के खाते में आएगी ब्याज की रकम.. EPFO ने 8.25% किया ब्याज दर, अधिसूचना जारी
गौरतलब हैं कि 10 फरवरी 2023 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी ईपीएफ रेट का ऐलान किया था।
EPF Interest rate Hike 2024 EPF Interest rate Latest Notification 2024
EPF Interest rate Hike 2024: नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी ईपीएफ रेट को अधिसूचित कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईपीएफओ ने ये जानकारी दी है। ईपीएफओ ने अपने पोस्ट में लिखा कि एम्पलॉय प्राविडेंट फंड पर जो ब्याज घोषित किया गया है हाल के वर्षों में ये सबसे ज्यादा है और दूसरे सभी छोटी बचत योजनाओं, जीपीएफ और पीपीएफ के ब्याज दरों से ज्यादा है।
EPF Interest rate Latest Notification 2024
एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने एक्स (X)पर लिखा, एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड के सदस्यों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए के ईपीएफ पर 8।25 फीसदी ब्याज दर को सरकार मई 2024 में ही नोटिफाई कर दिया है। ईपीएफओ के मुताबिक सामान्य तौर पर वित्त वर्ष के खत्म होने के बाद अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ईपीएफ के ब्याज दर को घोषित किया जाता है।
Bhavishya nidhi ke byaj dar me badhottari
गौरतलब हैं कि 10 फरवरी 2023 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी ईपीएफ रेट का ऐलान किया था। पिछली सरकार के श्रम मंत्री भूपेंद यादव की अध्यक्षता में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी ईपीएफ रेट पर फैसला लिया गया था। अब ईपीएफ मेंबर्स को ब्याज की रकम के क्रेडिट होने का इंतजार है।
Attention EPF Members
The rate of interest for the Financial Year 2023-24 @ 8.25% for EPF members has been notified by the government in May of 2024. @LabourMinistry @mygovindia @MIB_India @PIB_India #EPFO #IntrestRate #EPFO #HumHainNaa #EPFOwithYou #ईपीएफओ
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024
All continuing EPF members will also receive credit of interest @ 8.25% for the financial year 2023-24
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024

Facebook



