PM Fasal Bima Yojana Latest News : यहां के किसानों को नहीं मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ, सामने आई ये बड़ी वजह

PM Fasal Bima Yojana Latest News: सरकार की लापरवाह और बदलते मौसम के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

PM Fasal Bima Yojana Latest News : यहां के किसानों को नहीं मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ, सामने आई ये बड़ी वजह

PM Fasal Bima Yojana Latest News

Modified Date: April 26, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: April 26, 2024 8:21 pm IST

PM Fasal Bima Yojana Latest News : नई दिल्ली। केंद्र सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू चलाती हैं जिनमें से एक फसल बीमा योजना है। किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे- आंधी, तूफान, बारिश, ओलावृष्टि, बाढ़, बेमौसमी बारिश आदि प्राकृतिक कारणों से किसान की फसल को होने वाले नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करने वाली कंपनियों ने अपने हाथ खींच लिए हैं।

read more : T20 World Cup 2024 : पूर्व कप्तान ने किया अक्षर और पंत का समर्थन, टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने पर दिया बड़ा बयान 

इन सात जिलों को नहीं मिलेगा लाभ

करनाल सहित 7 जिलों के किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ये सात जिले हरियाणा के हिसार, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, करनाल, अंबाला, सोनीपत, जींद है जहां फसल बीमा योजना के लिए कोई बीमा कंपनी नहीं मिली है। इन जिलों में इस बार किसी भी बीमा कंपनी को फसल बीमा की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। ऐसे में किसान चिंतित है कि उनकी बर्बाद फसलों का मुआवजा कैसे मिलेगा। वह कहां पर अपने फसल नुकसान की रिपोर्ट दे ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

 ⁠

बता दें कि हाल ही में हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन इस बार करनाल जिले में फसल बीमा योजना को लागू नहीं किया गया है। ऐसे में जिले किसानों के आगे संकट है कि वे फसल बीमा कराने कहां जाए और कैसे उनके नुकसान की भरपाई होगी। सरकार की लापरवाह और बदलते मौसम के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

बता दें कि हाल ही में करनाल जिला सहित राज्य के कई जिलों में बैमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसान की फसलों को नुकसान हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि के कारण करीब 12 हजार एकड़ में गेहूं और सरसों की फसल प्रभावित हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years