Government Scheme: बेटियों को पढ़ाई के लिए सरकार देगी 25 हजार रुपये, जानिए कैसे उठाएं इस खास योजना का लाभ
Kanyashree Project Scheme: पश्चिम बंगाल सरकार, कन्याश्री प्रकल्प योजना के नाम से चलाती है। बता दे कि कन्याश्री प्रकल्प योजना को पश्चिम बंगाल सरकार ने 8 मार्च 2013 को पेश किया था। यह स्कीम शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चियों की शादी कम उम्र में होने से रोकती है।
Chhattisgarh Open School Class 10 & 12 Exams Time Table Released
पश्चिम बंगाल। Kanyashree Project Scheme: सरकार की ओर से देश की जरूरतमंद जनता के लिए कई योजनाएं बनाई गई है। खासतौर पर महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है, जोआर्थिक रूप से मजबूत करती हैं। इसी तरह की स्कीम पश्चिम बंगाल सरकार, कन्याश्री प्रकल्प योजना के नाम से चलाती है। बता दे कि कन्याश्री प्रकल्प योजना को पश्चिम बंगाल सरकार ने 8 मार्च 2013 को पेश किया था। यह स्कीम शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चियों की शादी कम उम्र में होने से रोकती है।
Ration Card : फ्री राशन लेने वाले धारकों के लिए बुरी खबर! सरकार ने की ये बड़ी घोषणा
500 से बढ़ाकर 1000 रुपये की राशि
जानकारी के लिए बता दे कि इस स्कीम के तहत सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लास में लड़कियों के एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके साथ ही कन्याश्री प्रकल्प योजना से खेल और वोकेशनल प्रोग्राम के लिए लड़कियों की मदद भी की जाती है। कन्याश्री प्रकल्प योजना के तहत लड़कियों के खाते में पूरी रकम भेजी जाती है। इस योजना के तहत 2013-14 में स्कॉलरशिप की राशि की अधिकतम राशि 500 रुपये थी, जो अब 1000 रुपये है।
18 साल की उम्र में मिलेगा 25000 रुपये
बता दें कि 13 से 18 साल तक की अविवाहित लड़कियों को यह रकम दी जाती है। इसके तहत लड़की को आठवीं से बारहवीं कक्षा में होना चाहिए। इस योजना के तहत 18 साल की उम्र की लड़की को 25000 रुपये दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए लड़की वेस्ट बंगाल की निवासी होनी जरूरी है। यह स्कीम 1,20,000 रुपये की अधिकतम आय वाली फैमिली के 13 से 18 साल की उम्र तक की लड़कियों को ही मिलती है। सालाना आय का ये कैप उस लड़की पर लागू नहीं होता जिसने माता-पिता दोनों को खो दिया है या 40% या इससे ज्यादा फिजिकली चैलेंज्ड है।
Bank FD Rates: ग्राहकों की मौज ही मौज.. अब इस बैंक ने एफडी पर बढ़ाई इतनी प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर
ये दस्तावेज जरूरी
इसके लिए लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट, लड़की अनमैरिड प्रूफ, फैमिली की इनकम 1,20,000 रुपये का प्रूफ, बैंक पासबुक जिसमें बच्ची का नाम, पता और अकाउंट नंबर होना जरुरी है। इस स्कीम में एप्लाई करने के लिए आप अपने स्कूल से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर पूरी जानकारी भरनी होगी। जानकारी भरने के बाद स्कूल में जमा कर सकते हैं। जांच के बाद खाते में रकम भेजी जाती है।

Facebook



