Ayushman Bharat Yojna New Rule: क्या आयुष्मान कार्ड के लिए तय होगी परिवार के सदस्यों की सीमा? केंद्र सरकार ने कर दिया ये बड़ा बदलाव
Ayushman Bharat Yojna New Rule: क्या आयुष्मान कार्ड के लिए तय होगी परिवार के सदस्यों की सीमा? केंद्र सरकार ने कर दिया ये बड़ा बदलाव
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 | Source : File Photo IBC24
Ayushman Bharat Yojna New Rule: अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्ती हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस स्कीम में बड़ा बदलाव कर दिया है। बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान योजना’ में शामिल करने का फैसला लिया गया। इससे 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। अगर वरिष्ठ नागरिक वर्तमान में किसी भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत कवर किए गए हैं, तो उनके पास आयुष्मान भारत में स्विच करने का ऑप्शन होगा।
एक परिवार के कितने सदस्य का बन सकता है आयुष्मान कार्ड?
सरकार की ओर से जब कोई योजना लॉन्च की जाती है, तो उसके साथ ही पात्रता से संबंधित डिटेल भी जारी होती है। बता दें कि आयुष्मान योजना में जरूरतमंदों को सहूलियत देते हुए ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है। इसका मतलब है कि, एक परिवार के जितने चाहे उतने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन, ये सभी पारिवारिक सदस्य इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए।
आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता
आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले, निराश्रित या फिर आदिवासी, अनुसूचित जाति या जनजाति के दिव्यांग या जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं या दिहाड़ी मजदूरी करके जीवन बसर करते हैं, वे सभी लोग इस योजना के तहत पात्र हैं।
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता कैसे पता करें
- आयुष्मान भारत योजना में अपनी पात्रता देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर ‘Am I Eligible’ ऑप्शन क्लिक करें।
- अब अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर सब्मिट करें।
- इसके बाद नंबर पर आए OTP को मांगे गए स्थान पर भरें।
- अब स्क्रीन पर अपना राज्य चुनें, फिर मोबाइल नंबर राशन कार्ड नंबर डालें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरी डिटेल आ जाएगी कि आप पात्र हैं या नहीं।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं
इसके अलावा आप इस सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो फिर आसानी से टोल-फ्री नंबर-14555 पर कॉल करके भी अपनी पात्रता का पता लगा सकते हैं. अगर आप इसके पात्र हैं तो फिर नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Center) पर जाकर अपने दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय जो दस्तावेज मांगे जाते हैं, उनमें आधार कार्ड (Aadhaar Card), निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड के अलावा एक एक्टिव मोबाइल नंबर जरूरी है।
5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत योजना लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने वाली स्कीम है। ये सरकार द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य योजना में अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड बन जाता है और इसके बाद इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। सरकार हर साल आपको इतना कवर देती और पूरा खर्च उठाती है।
34.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बने
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 30 जून 2024 तक इनका आंकड़ा 34.7 करोड़ से अधिक हो चुका था। इस अवधि तक एक लाख करोड़ रुपये मूल्य तक के 7.37 करोड़ बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती के लिए मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी देशभर में 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं।

Facebook



