Gomutra Kharid Yojana : गोमूत्र खरीदी योजना को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, कवर्धा जिले में हुई रिकॉर्ड खरीदी, खरीदा गया इतना गोमूत्र
कवर्धा जिले में हुई रिकॉर्ड खरीदी, एक ही दिन में खरीदा गया इतना गोमूत्र! Kawardha District Created Record on Gomutra Purchase
Gomutra Kharid Yojana छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जहां खुद सरकार गोमूत्र की खरीदी करती है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने हरेली तिहार के दिन इस योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत सरकार हितग्राहियों से 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गोमूत्र खरीदी कर रही है। इस योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं, गोमूत्र खरीदी में कवर्धा जिले ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: प्रदेश में रफ्तार का कहर जारी, ट्रक ने ग्रामीण को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
Record on Gomutra Purchase मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले में गोमूत्र की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। बताया जा रहा है कि यहां 307 लीटर गोमूत्र की खरीदी की गई है। बताया जा रहा है कि ये 63 गांवों के गौठान से खरीदी गई है। 307 लीटर गोमूत्र का हितग्राहियों को 1200 रुपए से अधिक का भुगतान किया जाएगा।
Read More: 2 दिनों तक पानी की नहीं होगी सप्लाई, शहर के ये इलाके होंगे प्रभावित
राज्य सरकार चार रुपये प्रति लीटर की दर से गोमूत्र की खरीदी करेगी। गोबर से जिस तरह जैविक खाद बनाकर बेचा जा रहा है। उसी तरह से गोमूत्र से जैविक कीटनाशक बनाकर गोठान समितियों और महिला स्व.सहायता समूहों के माध्यम से बेचा जाएगा। हरेली पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। चंदखुरी की निधि स्व.सहायता समूह ने गोमूत्र खरीदने के लिए स्टॉल लगाया था। जहां सीएम ने पांच लीटर गोमूत्र बेचकर 20 रुपये कमाए। हरेली पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज भी देखने को मिला। सीएम ने गेड़ी और रेईचुली का आनंद भी लिया।
Read More: 13 साल की बेटी ने स्कूल बॉक्स में डाली पिता की ‘गंदी हरकत’ का लेटर, पढ़कर हैरान रह गए टीचर
गोमूत्र की खरीदी से राज्य में जैविक खेती के प्रयासों को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पशुपालकों को गोमूत्र बेचकर अतिरिक्त आय होगी। वहीं महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से जीवामृत कीट नियंत्रक उत्पाद आदि तैयार किए जाने से रोजगार का जरिया मिलेगा। इन जैविक उत्पादों का उपयोग किसान भाई रासायनिक कीटनाशक के बदले कर सकेंगे जिससे कृषि में लागत कम होगी।
Read More: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! पीएससी ने निकाली बंपर भर्ती, इन पदों पर करें अप्लाई

Facebook



