Mahtari Vandan Status Check: आखिर क्यों नहीं मिला अबतक महतारी वंदन का पैसा?.. यहाँ Click करते ही चल जायेगा मालूम, आप भी जांच लें..

Mahtari Vandan Status Check: आखिर क्यों नहीं मिला अबतक महतारी वंदन का पैसा?.. यहाँ Click करते ही चल जायेगा मालूम, आप भी जांच लें..

mahtari vandana ka paisa kaise check kare

Modified Date: March 15, 2024 / 11:59 am IST
Published Date: March 15, 2024 11:59 am IST

रायपुर: इसी महीने के 10 तारीख को राज्य की साय सरकार ने अपनी सबसे बड़ी गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश भर की 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में DBT के माध्यम से एक-एक हजार रूपये ट्रांसफर किये थे। (mahtari vandana ka paisa kaise check kare) यह अपने आप में पहला मौका था जब इतनी बड़ी संख्या में हितग्राहियों को एकसाथ पैसे भेजे गए। जाहिर हैं सर्वर और सिस्टम पर बढे भार की वजह से अभी भी कुछ पात्र महिलाओं के खातों में राशि का अंतरण नहीं हो सका। जबकि ज्यादातर को राशि सफलतापूर्वक भेज दी गई हैं।

Electoral Bond News: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने BJP को बताया माफिया.. बड़ी कंपनियों को डराकर चंदा वसूलने का किया दावा..

वही अब ऐसे आवेदक जिन्हे राशि ट्रांसफर को मैसेज नहीं मिला हैं, उन्हें भटकने की जरूरत नहीं हैं। सरकार की तरफ से ऐसे हितग्राहियों के समस्या का समाधान कर दिया गया हैं। सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने महतारी वंदन से जुड़े वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी हैं।

 ⁠

CG Latest IAS Transfer List: रेणु जी पिल्लै बनी व्यापमं और माशिमं अध्यक्ष .. प्रदेश में 13 IAS अफसर इधर से उधर, देखें GAD की पूरी लिस्ट

यानी अगर आपके खाते में पैसे का अंतरण अबतक नहीं हो सका हैं तो आप खुद ही अपने मोबाइल अथवा आधार नंबर के माध्यम से जान सकते हैं कि आखिर अबतक आपने खाते में पैसे किन वजहों से जमा नहीं हो सका हैं और यदि पैसे जमा हो चुके हैं तो खाते नंबर का अंतिम अंक भी प्रदर्शित किया जायेगा। (mahtari vandana ka paisa kaise check kare) आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आसानी से अंतरण की स्थिति जान सकते हैं।

यहां Click कर जाने अंतरण की स्थिति

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown