PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में एक साथ आएगा 1 साल का पैसा! मोदी सरकार कर रही तैयारी
किसानों के खाते में एक साथ आएगा एक साल का पैसा! PM Kisan Samman Nidhi: Modi Govt Will Transfer One Year Advance Money
PM Modi
नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi आगामी कुछ दिनों में देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली के लिए केंद्र से लेकर राज्यों की सरकारें अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे रही है। वहीं, मोदी सरकार भी किसानों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अगले तीन से 4 दिन के भीतर किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं, खबर यह भी है कि मोदी सरकार ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि एक साथ एडवांस में देने की तैयारी में है। हालांकि सरकार ने ये सिर्फ जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए फैसला लिया है।
PM Kisan Samman Nidhi जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि की सालभर की रकम एडवांस देने की तैयारी में है।यह रकम 18 लाख खातों में सीधी ट्रांसफर होगी। इसके साथ ही 4 महीने का राशन और इतनी ही अवधि के लिए 2-3 LPG सिलेंडर की आपूर्ति के आदेश भी जारी किए गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केंद्र सरकार को लेटर लिखते हुए न केवल सम्मान निधि बल्कि 4 महीने की राशन व LPG गैस सिलेंडर भी दिए जाने की मांग की थी, जिसके कारण 4 महीने का राशन भी दिया जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दावा किया है कि आने वाली सर्दी व बर्फबारी को देखते हुए हर घर में 2 से 3 LPG सिलेंडर पहुंचा दिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी बढ़ाई जा रही है, जिससे दवाओं की मांग को पूरा किया जा सके।
Read More: महज 50 प्रतिदिन रोजी में काम करते हैं ये कर्मचारी, 40 दिन से कर रहे सैलरी बढ़ाने की मांग
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो। इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है। 1 दिसम्बर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है। यानि प्रत्येक 4 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।

Facebook



