महज 50 प्रतिदिन रोजी में काम करते हैं ये कर्मचारी, 40 दिन से कर रहे सैलरी बढ़ाने की मांग
महज 50 प्रतिदिन रोजी में काम करते हैं ये कर्मचारी : Rasoiya Strike Latest Update : Chakkajam on Demand to Increase Salary
MP health worker strike
गरियाबंदः Rasoiya Strike Latest Update अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद जिले के रसोईयों ने मोर्चा खोल दिया है। बीते 40 दिनों से रसोईये कलेक्टर दर पर मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को रसोइया संघ ने जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक पर चक्का जाम किया और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More : सऊदी सरकार का बड़ा फैसला, बिना पुरुष साथी के हज-उमरा पर जा सकेंगी महिलाएं
Rasoiya Strike Latest Update रसोईयों का कहना है कि उन्हें प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से मानदेय मिल रहा है, जिससे उन्हें कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रसोईया संघ की मांग है कि उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए जिन से अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
Read More : सऊदी सरकार का बड़ा फैसला, बिना पुरुष साथी के हज-उमरा पर जा सकेंगी महिलाएं

Facebook


