PM Vishwakarma Yojana: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, अब खुद का काम शुरू करना हुआ आसान, इस योजना से अब बहुत ही कम ब्याज में मिलेंगे लोन
PM Vishwakarma Yojana: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, अब खुद का काम शुरू करना हुआ आसान, इस योजना से अब बहुत ही कम ब्याज में मिलेंगे लोन
PM Vishwakarma Yojana
PM Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार द्वारा देश के कारीगरों और शिल्पकारों के आर्थिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए PM Vishwakarma Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय की 140 से अधिक जातियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से अब कारीगरों को बहुत ही कम ब्याज पर सरकार के द्वारा लोन दिया जाएगा, जिससे वह अपना कारोबार शुरू कर सकें।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही व्यावसायिक प्रशिक्षण, टूल किट और स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नागरिक PM Vishwakarma की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 3 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। यह लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है। लोन को 1 लाख और 2 लाख रुपए के दो किश्तों में क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए 5 प्रतिशत निर्धारित रियायती ब्याज दर पर दिया जा रहा है।
PM Vishwakarma Yojana: वहीं जिन लाभार्थियों ने बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है, वे एक लाख रुपये तक की ऋण सहायता की पहली किश्त का लाभ उठाने के पात्र होंगे। दूसरी ऋण किश्त उन लाभार्थियों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहली किश्त का लाभ उठाया है और एक मानक ऋण खाता बनाए रखा है। इसके अलावा अपने व्यवसाय में डिजिटल ट्रांजैक्शन को अपनाना भी अनिवार्य है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



