Publish Date - February 18, 2025 / 10:54 AM IST,
Updated On - February 18, 2025 / 10:54 AM IST
MP Budget 2025 for Farmer : IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
पीएम किसान के19वीं किस्त का इंतजार खत्म
24 फरवरी 2025 को किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त पहुंचेगी।
किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य।
PM Kisan Yojana 19th Installment Latest Update: नई दिल्ली। बता दें कि, अब तक 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं। वहीं, 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जाएगी। दरअशल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर रहेंगे और वहीं से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के खातों में ₹2,000 की यह किस्त भेजेंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) नाम की इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह योजना किसे दी जाती है? कौन हैं वो किसान? कौन हैं वे लोग जिन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा? अगर नहीं, तो आइए जानें किन किसानों की किस्तें अटक सकती हैं।
पीएम किसान योजना के तहत जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनकी किस्तें रुक सकती हैं। नियमानुसार योजना से जुड़े किसानों को यह काम कराना अनिवार्य है। आप इसे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी करवा सकते हैं।
आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की किस्त भी रोकी जा सकती है। इसमें आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। यदि आप यह कार्य पूरा नहीं करते हैं तो आपको किस्त लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
जिन किसानों के बैंक खातों में डीबीटी ऑप्शन इनेबल नहीं है, वे भी किस्त लाभ से नहीं ले पाएंगे। इसके लिए अपने बैंक में जाकर इस ऑप्शन को एक्टिव कराएं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) नाम की इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।
पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए KYC क्यों जरूरी है?
पीएम किसान योजना के तहत जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनकी किस्तें रुक सकती हैं। नियमानुसार योजना से जुड़े किसानों को यह काम कराना अनिवार्य है। आप इसे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी करवा सकते हैं।
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान का ऑफिशल पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता क्या है?
योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास खेती योग्य भूमि है और जिन्होंने योजना के तहत आवेदन किया है। सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता, और बड़े ज़मींदार इसके पात्र नहीं हैं।