शराब दुकान में खुलेआम चल रहा था ये धंधा, देखकर पुलिस की भी फटी रह गई आंखे
शराब दुकान में खुलेआम चल रहा था ये धंधा, देखकर पुलिस की भी फटी रह गई आंखे! satta matta matka
Manpasand Sharab App
जोधपुर। satta matta matka एक तरफ जुआ सट्टा को लेकर पुलिस प्रशासन सटोरियों तक पहुँचने व उन पर कार्यवाही के लिए तरह तरह के हथकण्डे अपना रही है, तो वहीं शातिर सटोरियों द्वारा नए एप्लिकेशन के माध्यम से इस कारोबार को बढ़ाने में लगे हुए है। इस बीच जोधपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शराब दुकान में मोबाइल ऐप के मार्फत क्रिकेट विश्व कप के मैच में सट्टा लगा रहे सैन्यकर्मी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
satta matta matka पुलिस ने इस दौरान दो मोबाइल समेत 4 लाख रुपए से ज्यादा रुपए बरामद की है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सैन्यकर्मी ने बैंक से करीब 11 लाख रुपए निकाले थे। लेकिन पुलिस को सिर्फ 4.57 लाख रुपए ही मिले।
Read More: पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जान का खतरा बताया, एसीबी अदालत को लिखा पत्र
आपको बता दें कि पुलिस को लगातार शराब दुकान में इस धंधे की सूचना मिल रही थी कि मोबाइल ऐप के मार्फत विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया व नीदरलैंड के बीच मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी और एक व्यक्ति मोबाइल में मैच देखने के साथ ही प्रति बॉल व रन के हिसाब से सट्टा लगा रहा था। वहीं दूसरा व्यक्ति सट्टा बुक कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



