दुर्ग: ऑनलाइन सट्टा के कारोबार पर चला पुलिस का चाबुक, 6 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल..
satta matta matka kalyan fix jodi today result
दुर्ग : जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एएसपी के मार्गदर्शन में दुर्ग की पुलिस जिले में संचालित ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार की कमर तोड़ने में जुटी हुई है। (satta matta matka kalyan fix jodi today result) पुलिस ने फिर से इस अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की हैं। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमे एक नाबालिक भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी कार्रवाई कोलकाता में की गई हैं। यहाँ से सभी आरोपी की धरपकड़ की गई हैं। गिरफ्त में आए सट्टेबाजों से लैपटॉप, मोबाइल, (satta matta matka kalyan fix jodi today result) पासबुक और ATM जब्त किया गया हैं। पूछताछ में उनसे महादेव बुक से जुड़े और कई नम्बर का खुलासा हुआ हैं। बहरहाल आरोपियों से सतत पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई जा रही हैं।
CMHO कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए तीन बाबू, इस काम के एवज में मांग रहे थे पैसे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



