Satta Matka: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सट्टेबाजों के खेल में फेरा पानी, थाने के सामने चल रहा था सट्टा-पट्टी का हिसाब किताब…

Satta result: राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलते ही रायपुर में चल रहे अतिक्रमण के साथ ही सट्टेबाजी करने वाले निशाने पर हैं।

Satta Matka: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सट्टेबाजों के खेल में फेरा पानी, थाने के सामने चल रहा था सट्टा-पट्टी का हिसाब किताब…

DpBoss Satta Matka Result Today 03 April 2024

Modified Date: December 7, 2023 / 12:30 pm IST
Published Date: December 7, 2023 12:30 pm IST

Satta result: रायपुर। राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलते ही रायपुर में चल रहे अतिक्रमण के साथ ही सट्टेबाजी करने वाले निशाने पर हैं। मंगलवार शाम को गोलबाजार पुलिस थाने के सामने धड़ल्ले से संचालित हो रहे सट्टे के अड्डे पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने दबिश दी। बिल्डिंग के अंदर घुसकर कार्यकर्ताओं ने न केवल सट्टा-पट्टी काट रहे लोगों को पकड़ा, बल्कि उनका वीडियो भी बनाया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने को कहा। हालांकि मौके से सट्टेबाज तो भाग निकले, लेकिन उनके गुर्गे पकड़े गए।

Read more: Rahul Gandhi on CM Face: ‘अडानी के बाहर होने से अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही भाजपा..’, राहुल गांधी ने सीएम फेस पर दिया ये बयान 

भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने खुद लिया एक्शन

दरअसल भाजयुमो के सिविल लाइन मंडल के अध्यक्ष मनीष साहू को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के हर मोहल्ले में धड़ल्ले से सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा है। चौंकाने वाली बात यह थी कि गोलबाजार पुलिस थाने के ठीक सामने पूनम सूज गली में कुछ लोगों के संरक्षण में सालों से सट्टा खिलाया जा रहा था। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी, तब भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने खुद ही इस खेल का राजफाश करने का फैसला लिया।

 ⁠

कार्यकर्ता जब एक पुरानी बिल्डिंग के भीतर सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर पहुंचे तो देखा कि चार-पांच लोग बड़े आराम से सट्टा-पट्टी काट रहे थे। इस दौरान सट्टा खिला रहा एक युवक लगातार बहस भी करता रहा, लेकिन मोबाइल का कैमरा चालू होने के कारण कुछ भी नहीं कर सका। सट्टे के धंधे का राजफाश होने पर पुलिस ने मामले में अब्दुल हातिम को नकदी 11 हजार रुपये समेत गिरफ्तार कर कार्रवाई की, जबकि मौके से फरार शातिर सट्टेबाज जीतू और शुभम की तलाश की जा रही है।

Read more: Ajay Chandrakar on Congress: ‘कांग्रेस की बैलेंस शीट फरार…’, हार की समीक्षा के लिए दिल्ली जा रहे कांग्रेसी पर भाजपा ​विधायक का तंज… 

कालीबाड़ी में भी चल रहा सट्टा

Satta result: शहर के कालीबाड़ी, गांधीनगर में एक हिस्ट्रीशीटर वर्षों से सट्टेबाजी के खेल के साथ ही शराब और गांजा खुलेआम बिकवाता आ रहा है। भाजपा नेताओं ने इस अड्डे को भी पूरी तरह से नेस्तानाबूत करने के लिए पुलिस अफसरों से कहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में