satta matka: ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, क्रिकेट मैच पर हाईटेक सट्टा लगाते 6 सटोरिए गिरफ्तार…

satta matta matka 143 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर अलग-अलग ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से हाईटेक सट्टा करते छह जनों को गिरफ्तार किया है।

satta matka: ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, क्रिकेट मैच पर हाईटेक सट्टा लगाते 6 सटोरिए गिरफ्तार…

dp boss satta matka live

Modified Date: October 24, 2023 / 11:54 am IST
Published Date: October 24, 2023 11:07 am IST

 satta matta matka 143: बिकानेर। पुलिस थाना नोखा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर अलग-अलग ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से हाईटेक सट्टा करते छह जनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन एप्लीकेशन द्वारा लाखों रुपये का ऑनलाइन हिसाब-किताब मिला है। इसके अलावा क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने में उपयोग में लिये जा एन्ड्राईड मोबाईल व 73540 रुपए सट्टा राशि जब्त की गई है।

Read more: Deoghar Car Accident: दशहरे के दिन बड़ा हादसा, नहर में कार गिरने से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत… 

इन आरोपियों को सट्टा लाईन देने वाले बुकी रोनक बांठिया, रामलाल उर्फ आरएल झंवर तथा मकान मालिक गौरीशंकर विश्नोई को नामजद कर तलाश जारी है। आरोपियों से सट्टा खेलने व सट्टा खिलाने वाले संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 ⁠

Read more: Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस में उठी बगावत की चिंगारी.. ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पहुंचे कांग्रेस के कई दिग्गज, बीजेपी की लेंगे सदस्यता 

 satta matta matka 143: आपको बता दें कि आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन तथा एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान व सीओ नोखा संजय बोथरा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर विश्व कप के क्रिकेट मैचों पर लगाये जाने वाले सट्टा की रोकथाम व कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस पर टीम ने वेयर हाउस के पास मोहनपुरा स्थित मकान पर दबिश दी गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में