Anupama 2 July 2025 Written Update: कोठारियों के होश उड़ा देने वाले सच का खुलासा करेगी किंजल, राही की राह में बाधा बनेगी ख्याति 

Anupama 2 July 2025 Written Update: कोठारियों के होश उड़ा देने वाले सच का खुलासा करेगी किंजल, राही की राह में बाधा बनेगी ख्याति 

Anupama 2 July 2025 Written Update: कोठारियों के होश उड़ा देने वाले सच का खुलासा करेगी किंजल, राही की राह में बाधा बनेगी ख्याति 

Anupama 2 July 2025 Written Update| Image Credit: Hotstar

Modified Date: July 2, 2025 / 12:34 pm IST
Published Date: July 2, 2025 12:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मनोहर को डांस सिखाने के लिए मनाएगी अनुपमा
  • गौतम का पर्दाफाश करेगी किंजल
  • भारती से रिश्ता तोड़ देगा सुमित 

Anupama 2 July 2025 Written Update: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज आप देखेंगे कि, राही बहुत खुश होगी क्योंकि उसे अच्छा एडमिशन मिला रहे हैं। वो सोचेगी कि अब लोग उसे अनुपमा की बेटी के रूप में नहीं, बल्कि उसकी खुद की पहचान से जानेंगे। वो साबित करना चाहती है कि वह अनुपमा से अच्छी डांसर है। राही कहेगी कि वो कॉम्पिटिशन जीतकर कोठारी परिवार से इज्जत पाना चाहती है।

READ MORE: Palak Tiwari Hot Pic: पलक तिवारी ने बिकिनी और जालीदार स्कर्ट पहन समंदर किनारे लगाई आग 

मनोहर को डांस सिखाने के लिए मनाएगी अनुपमा

इधर, अनुपमा, मनोहर को डांस सिखाने के लिए कहेगी, लेकिन वो मना कर देगा। अनुपमा उन्हें समझाएगी कि उसे भारती के ऑपरेशन के लिए पैसे चाहिए और चॉल की महिलाएं डांस सीखना चाहती हैं। मनोहर आखिर में मदद करने के लिए मान जाएगा।  इधर, माही, ख्याति की मदद करने के बहाने रसोई में आएगी और कहेगी कि वह नौकरी छोड़ देगी, घर संभालेगी और प्रेम ऑफिस देखेगा। ख्याति पूछेगी कि फिर राही क्या करेगी? माही पलटकर कहेगी की राही अपने सपनों को पूरा कर रही है।

 ⁠

राही और माही के बीच होगी बहस

राही माही को डांटेगी कि उसे शर्म आनी चाहिए, क्योंकि शाह परिवार ने उसे प्यार दिया जब उसके माता-पिता ने छोड़ दिया था। ख्याति कहेगी कि राही अभी भी अनुपमा से मिलती है, और माही भी यही सोचने लगेगी। राही कहेगी कि उसका अनुपमा से कोई रिश्ता नहीं है और वह उसे कभी माफ नहीं करेगी। प्रेम यह सब सुन लेगा और गुस्से में आ जाएगा। इधर, अनुपमा चॉल की औरतों को डांस टीम में शामिल होने के लिए कहेगी, लेकिन सरिता और बाकी महिलाएं मना कर देगी।

भारती से रिश्ता तोड़ देगा सुमित 

आगे आप देखेंगे कि, सुमित भारती को कॉल करेगा, लेकिन वह जवाब नहीं देगी। फिर वह मिलने घर आएगा और उससे रिश्ता तोड़ देगा। ये देख भारती टूच जाएगी, लेकिन बाद में हिम्मत दिखाते हुए कहेगी कि वह अब उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। अनुपमा और जसप्रीत भी उसका साथ देंगे। इधर कोठारी परिवार में अनिल और प्रेम बताएंगे कि ऑडिट मीटिंग उनके घर पर होगी। तभी वसुंधरा अपने घर में किंजल को देखकर हैरान हो जाएगी। हालांकि, किंजल बताएगी की वह ऑफिस की तरफ से आई है।

Anupama 2 July 2025 Written Update: राही की राह में बाधा बनेगी ख्याति 

कोठारियों के होश तब उड़ जाएंगे जब किंजल बताएगी की खातों में गड़बड़ी है। गौतम डर जाएगा और पराग फिर से काम पर लौटने का फैसला लेगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि अनुपमा कहेगी कि मनोहर ने डांस सिखाने से मना कर दिया है। जसप्रीत को पैसों की चिंता होगी। अनुपमा को धमकी मिलेगी कि वह लड़कियों को डांस न सिखाए। इधर, राही को भी एडमिशन कॉल्स नहीं आएंगे, जिससे वो भी परेशान होगी। ख्याति राही की राह में बाधा बनेगी और अनुज की डांस अकादमी से आने वाले कॉल को काट देगी।


लेखक के बारे में